दुखद : घरवाले दहेज में न दे पाये फॉर्च्यूनर, युवती ने छत से कूदकर दे दी जान

0
1746

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : दहेज में फॉर्च्यूनर कार देने की मांग कर रहे ससुरालियों की प्रताड़ना से परेशान होकर एक युवती ने घर के दुमंजिले से कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

1 मार्च 2022 को ग्राम सरवरखेड़ा निवासी मौहम्मद यासीन कि पुत्री शबा खातून (25 वर्ष) का निकाह बरेली निवासी मुंशीर सुल्तान पुत्र सुल्तान से हुआ था। निकाह के दौरान मायके पक्ष ने दान दहेज के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी भी दी थी। लेकिन निकाह के कुछ समय बाद ही ससुराली शबा को फॉर्च्यूनर गाड़ी दहेज में ना देने कि बात को लेकर प्रताड़ित करने लगे। उत्पीड़न से परेशान शबा ने यह बात अपने पिता मौहम्मद यासीन को बताई। 3 दिन पहले ही यासीन अपनी पुत्री को उसके ससुराल से वापस ले आए। जिसके बाद भी शबा खातून का पति मुंशीर सुल्तान उसे फोन करके दहेज के लिए परेशान कर रहा था। जिसके चलते बुधवार की रात्रि 9 बजे शबा खातून ने दोमंजिला मकान की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली।

मृतका शबा खातून के पिता मौहम्मद यासीन ने बताया कि लड़का चार्टर्ड अकाउंटेंट था। इसी को देखकर उन्होंने शादी की थी। लेकिन शादी के बाद दहेज के लिए वह परेशान करेगा ऐसी उम्मीद नहीं थी।

वहीं, कुंडा थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि मामले में अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर प्राप्त होते ही मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।