spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026
spot_img

काशीपुर : रामनगर रोड पर द टाइल गैलरी में चोरी

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : रामनगर रोड पर फ्लाई ओवर के नीचे स्थित द टाइल गैलरी में लाखों की चोरी हो गई। चोरों ने दो दीवारों को तोड़कर उक्त चोरी को अंजाम दिया।

मौ. लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी मौहम्मद मोनिश पुत्र मोहम्मद दीन ने काशीपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी द टाइल गैलरी के नाम से एक दुकान रामनगर रोड पर फ्लाईओवर के नीचे, रेलवे क्रॉसिंग से पहले स्थित है। वह रोज की तरह दिनांक 01 जनवरी 2026 को प्रातः लगभग 10ः00 बजे अपनी दुकान पर पहुँचे और जैसे ही शटर का ताला खोला तो देखा कि दुकान के अंदर रखा हुआ सारा सामान अस्त-व्यस्त तथा टूटा-फूटा पड़ा हुआ था।

मौहम्मद मोनिश ने बताया कि उनकी दुकान में रखे वॉश बेसिन, लैट्रिन सीट आदि क्षतिग्रस्त थे तथा दुकान में रखा हुआ नई नलों की टोटियाँ, डाइवर्टर एवं मिक्सचर, जो कि सभी पीतल के बने ने हुए थे, भारी मात्रा में चोरी हो चुके थे। जब उन्होंने आसपास और पीछे जाकर देखा, तो यह स्पष्ट हुआ कि दुकान के पीछे की ओर शौचालय के पास वाली दीवार को तोड़कर अज्ञात चोर दुकान के अंदर घुसे हैं।

मोनिश ने बताया कि चोरों द्वारा दो दीवारों को तोड़ा गया है, जिसके बाद सारा सामान कोर्सा कंपनी व अन्य ब्रांड का चोरी किया गया है। और दुकान के गल्ले में रखे 1500 रुपए के लगभग नगद पैसे भी ले गए। उन्होंने चोरों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए उनका चोरी गया सामान तलाश करने की मांग की है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ बीएनएस की धारा 305ए, 331(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई कौशल सिंह भाकुनी के हवाले की है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles