दिनदहाड़े मेन चौराहे की दो दुकानों पर चोरों ने गल्ला तोड़ चुराई हजारों की नकदी

0
160

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आईटीआई थाना क्षेत्र के महुआखेड़ागंज में मुख्य चौराहे पर दो दुकानों में चोरों ने धावा बोलकर हजारों की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। दिनदहाड़े दो दुकानों में घटित चोरी की घटना से आसपास के दुकानदारों व क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया।

आपको बता दें कि व्यापारी नेता इशाक अहमद की महुआखेड़ागंज में मुख्य चैराहे पर हार्डवेयर दुकान है। वहीं ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद निवासी शाने आलम पुत्र अहमद हसन ने भी वीरपुर रोड पुलिया के पास रेडीमेड दरवाजे और पलंग की दुकान खोल रखी है। शुक्रवार होने की वजह से ही दोनों अपनी अपनी दुकानों को बिना लॉक लगाए जुम्मे की नमाज अता करने के लिए चले गए। नमाज के बाद आकर देखा तो पता चला कि अज्ञात चोरों ने दुकानों के गल्ले प्लास और पेचकस की मदद से तोड़कर दिनदहाड़े हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

व्यापारी नेता इशाक अहमद ने बताया कि गल्ले में रखे करीब 70 हजार रुपये और उनका मोबाइल भी नहीं था। वह जुम्मे से पहले पैसे बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे। उसके लिए उन्होंने पास की ही अर्बन बैंक की स्लिप भरकर भी रखी थी। वहीं महुआखेड़ागंज निवासी शाने आलम पुत्र अहमद हसन ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह दुकान पर छोटी बच्ची को बैठाकर डबल लॉक लगा वह नमाज के लिए गया था। नमाज के बाद वह दुकान पर पंहुचा तो बच्ची रो रही थी। शाने आलम ने बताया कि दुकान के गल्ले से करीब 65-70 हजार रूपये की नगदी चोरी हो गई। दोनों दुकानदारों ने पैगा चैकी पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।