देहरादून (महानाद) : पटेलनगर पुलिस ने घर में घुसकर धोखे से की गयी एक बडी चोरी का खुलासा करते हुए तीन चोरों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पटेलनगर निवासी बीना चड्ढा पत्नी जोगिन्दर पाल पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 8 सितंबर 2023 को सुबह लगभग 11.00 बजे वह और उसके पति जोगिन्दर पाल चड्ढा अपने घर 239, पटेल नगर, पूर्वी रामलीला मैदान के सामने मौजूद थे कि एक अज्ञात व्यक्ति हमारे घर आया। उसने अपना नाम संजय खुराना निवासी ऋषिकेश बताया। उसने बताया कि उसकी ऋषिकेश में दो दुकाने हैं और उसने उन्हें किराए पर दे रखा है। वह अपने भाई की शादी के लिए कुछ सोने के जेवरात खरीदने आया है, वह भी कनाडा में परमनेन्ट रेसिडेन्ट है और उनके बेटे को जानता है। वह आभूषणों के डिजाइन अपनी माता को दिखाना चाहता है। माताजी बाहर से आ रही हैं उनको आप देख लो जिस पर उसके पति उनको ढूँढने बाहर चले गए। मैने अपने जेवर और सोने की 2 चैन, 2 अंगूठी एवं दो कड़े जो कि 72.5 ग्राम वजन के थे, उसे दिखाए और मैं उसके लिए चाय बनाने के लिए किचन में चली गयी। जब मेरे पति बाहर से आये और उसके बारे में पूछा। जब तक हमारी समझ में कुछ आता वह पीछे के रास्ते से फरार हो चुका था।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्यवाही शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर आरोपी उसमें दिखाई दे गया। उसके बाद पुलिस उसे पकड़ने के लिए सक्रिय हो गयी। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि जिनकी आपकों तलाश है वह बल्लीवाला फ्लाईओवर के नीचे देखे गए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया।
आरोपियों के नाम –
1. राजेश कुमार पुत्र कुलवन्त राम निवासी कैथल, हरियाणा
2. अमर दीप पुत्र गुरु दयाल सिंह निवासी, करनाल, हरियाणा तथा
3. कबीर पुत्र सुरजीत सिंह निवासी करनाल, हरियाणा।