नंगली आश्रम काशीपुर में तीन दिवसीय कार्यक्रम कल से

0
604

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : श्री विवेक प्रेम ट्रस्ट नंगली आश्रम, सुभाष नगर, काशीपुर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 31वें स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाना तय किया गया है।

आयोजन के तहत 30 अक्टूबर को श्रीरामचरितमानस पाठ सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगा। 31 अक्टूबर की सुबह श्रीरामचरितमानस पाठ का भोग लगाया जाएगा तथा रात्रि 8 बजे से प्रभु इच्छा तक सत्संग कीर्तन होगा। अगले दिन 1 नवंबर को सुबह 9 बजे से शोभा यात्रा निकाली जाएगी। तत्पश्चात दोपहर 1 बजे 108 दीपकों से भव्य आरती होगी और दोपहर 2 बजे भंडारा प्रारंभ होगा।

उक्त जानकारी श्री विवेक प्रेम ट्रस्ट सचिव रूचि बाई उर्फ संत शुद्ध वैरागानंदपुरी द्वारा दी गयी।