24 मार्च 2022 दिन गुरुवार का पंचांग और राशिफल

0
99

दिनांक- 24 मार्च 2022

आज का पंचांग

दिन – गुरुवार
संवत्सर नाम – राक्षस
युगाब्दः- 5123
विक्रम संवत- 2078
शक संवत -1943
अयन – सौम्य (उत्तरायण)
गोल – याम्य (दक्षिण)
ऋतु – वसंत
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – चैत्र
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- सप्तमी
नक्षत्र – ज्येष्ठा
योग – सिद्धि
करण- भद्रा
दिशा शूल- दक्षिण दिशा में
सूर्योदय- 6:03
🌹आनेवाला व्रत व विशेष:- एकादशी व्रत – सोमवार ।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) दिन के 3:02 से 6:02 तक ।
🌞पाक्षिक सूर्य— उ.भा.नक्षत्र में
सांस्कृतिक कोश🌸🌻
विभीषण की पत्नी का नाम सरमा था ।
🌚 राहु काल :- दिन के 01:36 से 3:07 बजे तक ।

      आज का सुविचार🌼🌺

जिसमें अकेले चलने का हौसला होता है उनके पिछे एक न एक जन सैलाब होता है।

24 मार्च का राशिफल—-

मेष: आज दिन मिलाजुला रहेगा l आर्थिक मामलों में सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है l सोच समझ कर निवेश करे l व्यक्तिगत संबंधों में सुधार होगा l मित्रों के साथ घूमने का प्रोग्राम बनेगा l उल्टा सीधा खाने पीने से गैस बदहजमी का शिकार हो सकते हैं l सावधानी रखें l परिवार से सहयोग मिलेगा l

वृषभ: आज मन प्रफुल्लित रहेगा l आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं l किसी नयी योजना का लाभ उठा सकते हैं l छोटी मोटी यात्रा कर सकते हैं l छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा के बेहतर परिणाम मिलेंगे l जीवन साथी से दूरी बन सकती है l वाणी पर संयम रखें l

मिथुन: आज आप ऊर्जावान रहेंगे l आपका मन आत्मविश्वास से भरा हुआ रहेगा l जिसकी वजह से विरोधी आपके सामने टिक नहीं पाएंगे l आज आपका कोई भी काम निष्फल नहीं जाएगा समय आने पर आपको फायदा होगा l आज नाम और शोहरत बढ़ सकती है l परिवार में प्रेम रहेगा l स्वास्थ्य पर ध्यान जरूर दे l

कर्क: आज का दिन आप खाली नहीं बैठेंगे l आज आप किसी न किसी काम में व्यस्त रहने वाले हैं l सभी महत्वपूर्ण कार्य पूरे आत्मविश्वास से आराम से पूर्ण होंगे l आय के नए स्रोत बनेंगे l परिवार के साथ बैठकर मन हल्का होगा l संतान के तरफ से चिंता दूर हो सकती है l प्रेम के लिए दिन अच्छा है l

सिंह: आज कुछ सोच विचार में दिन गुजरेगा l किसी खास चुनौती का सामना नहीं होगा किन्तु काम काज के सिलसिले में कुछ गंभीर विचार कर सकते हैं l जितना हो सके सकारात्मक रहे l आर्थिक विकास होगा l कुछ नया सीखने व करने का मन बनेगा l परिवार में मतभेद उभर सकता है l संयम बरतें l लव लाइफ के लिए दिन खुशियों भरा रहेगाl

कन्या: आज व्यक्तिगत और प्रोफेशनल जीवन में प्रसन्नता रहेगी l आज आय के विभिन्न स्रोत बनेंगे। धन लाभ होगा l कई महत्वपूर्ण योजनाएं पूरी होने से लाभ होगा l आज परिवार में प्रसन्नता का माहौल रहेगा l बच्चों की तरफ से शुभ समाचार प्राप्त होंगे l पति पत्नी आपस में बहस से बचने का प्रयास करें l

तुला: आज दिन दरमियान बितेगा l आज आपको सबका सहयोग मिलेगा l पैसों का आवागमन लगा रहेगा l कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी l आज किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं l माता पिता से नाराजगी रहेगी l पति पत्नी में प्रेम बढ़ेगा l अविवाहितों को शादी के प्रस्ताव मिलेंगे l

वृश्चिक: आज मन परेशान रह सकता है l मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है l परिस्थितियों से समझौता करना पड़ेगा l छोटी मोटी यात्रा हो सकती है l कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी l धन लाभ होगा l परिवार में मतभेद उभर सकते हैं l क्रोध पर नियंत्रण करने की कोशिश करें l

धनु: आज आप स्वयं को कठिन परिस्थितियों में घिरा महसूस कर सकते हैं l आपको घर और कार्यालय में विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है l बेकार की बहस में न पड़े l धैर्य रखे l छोटी छोटी बातों पर ध्यान न दे l सोच समझ कर बोले l दिन निकल जाएगा l

मकर: दिन की शुरुआत में परेशानी का अनुभव करेंगे लेकिन जेसे जेसे दिन आगे बढ़ेगा आप आश्वस्त होते जाएंगे l मन प्रसन्न हो जाएगा कार्यालय में सफलता मिलेगी l शाम को मित्रों के साथ घूमने फिरने का कार्यक्रम बना सकते हैं l जीवन साथी के साथ संबंध मधुर बनेंगे l

कुंभ: आज आप प्रत्येक कदम सोच समझ कर उठाए l मेहनत अधिक और परिणाम कम मिलेंगे l भावना में बह कर कोई फैसला न ले, बुद्धि का इस्तेमाल करें l मित्रों की मदद से धन लाभ होगा l किसी विवाद में न पड़े l दिन सामान्य रहेगा l परिवार के सदस्यों के साथ शांति से रहें l

मीन: आज का दिन शांतिपूर्ण ढंग से गुजरेगा l ऑफिस में काम काज सामान्य रहेगा l किन्तु धन के मामले सुलझ सकते हैं l आमदनी में इजाफा होगा l परिवार में सुख शांति बनी रहेगी l वैवाहिक जीवन में संतोष का अनुभव करेंगे l किसी धार्मिक आयोजन में शामिल हो सकते हैं l भावनात्मक संबंधों में सुधार होगा l संतान सुख की प्राप्ति होगी।