20 साल से अवरुद्ध पड़े विकास को गति देने के लिए कांग्रेस ने बनाया है संदीप सहगल को मेयर प्रत्याशी: गणेश गोदियाल

0
250

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : सोमवार की शाम को जसपुर खुर्द स्थित रुद्राक्ष गार्डन में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल के समर्थन और सम्मान में एक वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ही भारी तादाद में मतदाताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से अवरुद्ध काशीपुर के विकास को गति प्रदान करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने निष्ठावान कार्यकर्ता एडवोकेट संदीप सहगल को मेयर पद हेतु चुनाव मैदान में उतारा है। उनकी जीत तय मानी जा रही है। गोदियाल ने कहा कि काशीपुर 20 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के शासन में रहा लेकिन विकास के बजाय यह क्षेत्र पिछड़ता चला गया। विकास के नाम पर जनता को गुमराह किया गया। इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से मैं काशीपुर के मतदाताओं से हाथ जोड़कर निवेदन करने आया हूं कि संदीप सहगल को अपना आशीर्वाद दें, अपना वोट दें। वह ऐसे समर्पित राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने हमेशा काशीपुर नगर निगम क्षेत्र की जनता की सेवा की है। अब समय आ गया है कि काशीपुर की जनता परिवर्तन के लिए कांग्रेस का समर्थन करे और काशीपुर को विकास की ओर ले जाए।

गोदियाल ने कहा कि मेरा पूरा विश्वास है कि संदीप सहगल ही काशीपुर के अगले मेयर होंगे और उनके नेतृत्व में काशीपुर दिन दूनी रात चौगुनी वृद्धि करेगा और निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर रहेगा।

वहीं, मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल ने स्वयं को काशीपुर का लाल और सच्चा सनातनी बताते हुए आहवान किया कि विरोधियों के बहकावे में कतई न आयें। विरोधी आपको लगातार जाति और धर्म के नाम पर उलझाने का प्रयास करते आ रहे हैं। विकास की बात न कर वे भेदभाव की बात कर रहे हैं। संदीप सहगल ने कहा कि आपको अवसरवादियों पर ध्यान देना होगा, जो सिर्फ और सिर्फ आपका वोट हथियाने की जुगत भिड़ा रहे हैं। संदीप सहगल ने आहवान किया कि इस चुनाव में जाति, धर्म और पार्टी को दरकिनार कर व्यक्ति, व्यक्तित्व और विकास के नाम पर वोट दें और काशीपुर को सुखद भविष्य की ओर ले जायें।

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह, उमा वात्सल्य और महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूजा सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल के पक्ष में भारी मतदान करने का आग्रह किया।

उधर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एडवोकेट मनोज जोशी ने निकाय चुनाव में विरोधी दल द्वारा काशीपुर में पर्वतीय समाज की अनदेखी किये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दावा किया कि काशीपुर में पर्वतीय समाज पूरी तरह से कांग्रेस के साथ है। एडवोकेट उमेश जोशी ने कहा कि क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित चिकित्सक सहित पर्वतीय समाज के आधा दर्जन व्यक्तियों ने भाजपा से मेयर पद की दोवदारी की थी, लेकिन उनकी अनदेखी कर पार्टी ने ऐसे व्यक्ति को टिकट थमा दिया जिसे पार्टी ज्वाइन किये ज्यादा समय नहीं हुआ। इससे इन दावेदारों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। जोशी ने कहा कि उन्हें जानकारी मिल रही है कि पर्वतीय समाज के वह लोग जो वर्षों से भाजपा के पक्ष में मतदान करते आ रहे हैं, इस बार परिवर्तन का मन बनाकर पूरी तरह कांग्रेस के साथ हैं।

उन्होंने कहा कि पर्वतीय समाज की ताकत और उसके वोटों की अहमियत को नकारा नहीं जा सकता। इस चुनाव में पर्वतीय समाज के वोट बेहद निर्णायक साबित होंगे। जोशी ने कहा कि पर्वतीय समाज का माहौल अब कांग्रेस के पक्ष में बनने पर भाजपा बैकफुट पर जा रही है। जबकि कांग्रेस के मेयर पद प्रत्याशी संदीप सहगल की पर्वतीय समाज में अच्छी पैठ के चलते इसका लाभ उन्हें मिलना तय है। पिछले कई सालों से संदीप सहगल निःस्वार्थ भाव से पर्वतीय समाज की सेवा में जुटे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here