विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर से अपने घर जा रहे होमगार्ड को एक डंपर ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।
आपको बता दें कि आज दिनांक 18 जुलाई 2024 को चौकी पैगा क्षेत्रअंतर्गत नेपा बॉर्डर पर दोपहर के लगभग 1ः30 कोतवाली काशीपुर में होमगार्ड की ड्यूटी पर नियुक्त इंद्रपाल सिंह पुत्र सुख्खा सिंह निवासी ग्राम बुढ़ानपुर-अलीगंज जिला मुरादाबाद मोटर साइकिल से अपने घर वापस जा रहा था तभी एक डंपर रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 22एटी 7648 ने सामने से उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे होमगार्ड इंद्रपाल मौके पर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मृत्यु हो गई।
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अनिल उपाध्याय मय फोर्स के तत्काल मौके पर पहुंचे होमगार्ड के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। वहीं, इन्द्रपाल की मौत की खबर मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे, जिन्हें चौकी प्रभारी द्वारा समझा-बुझाकर शांत कर वापिस भेजा और मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को उसके परिजनों के सुपुर्द कर उनकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। डंपर चालक डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। डंपर को पुलिस के कब्जे में ले लिया गया है, ड्राइवर की तलाश की जा रही है।