काशीपुर : रेल ओवरब्रिज से शटरिंग चोरी करते दो गिरफ्तार

0
317

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : निर्माणधीन रेल ओवरब्रिज के नीचे से लोहे के शटरिंग प्लेट की चोरी करते दो युवकों को कर्मचारियों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

बता दें कि बृहस्पतिवार की शाम करीब पांच बजे रामनगर रोड स्थित निर्माणाधीन ओवरब्रिज के नीचे से लोहे की शटरिंग प्लेट को चोरी करने का प्रयास रहे दो युवकों को निर्माणाधीन कम्पनी के कर्मचारियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान कचनालगाजी, कुमाऊं कालोनी निवासी आनंद पाल पुत्र राधेश्याम व ग्राम खरमासी, शिवांगी कालोनी निवासी अख्तर अली पुत्र पप्पू अहमद के रूप में हुई है।

पुलिस ने प्रयागराज के अल्लापुर, जॉर्ज टाउन, मौहल्ला तिलक नगर व हाल देवस्थली अपार्टमेंट निवासी राजेश कुमार पुत्र स्व. शीतला प्रसाद की तहरीर पर आरोपियां का धारा 379 411 आईपीसी में चालान कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।