उत्तराखंड अंडर-19 महिला टीम ने लगातार दूसरी बार जीता वनडे टूर्नामेंट…

0
336

देवभूमि की बेटियों ने एक बार फिर इतिहास रच प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। उत्तरांखड की बेटियों ने महिलाओं की अंडर-19 क्रिकेट नेशनल चैंपियनशिप के फाइनल मैच में जीत दर्ज की है।उत्तराखंड ने फाइनल मुकाबले में मुंबई को 6 विकेट से हराया। बताया जा रहा है कि अपने शानदार प्रदर्शन से बेटियों ने जहां अपना लोहा मनवाया वहीं प्रदेश को गौरावान्वित कर दिया है।

मीडिया रिपोर्टस  के अनुसार उत्तराखंड अंडर-19 महिला टीम ने लगातार दूसरी बार वनडे टूर्नामेंट को अपने नाम किया है। मुंबई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते केवल 93 रन बनाए। मुंबई के लिए सनिका छालके ने 22 और तोषी साह ने 24 रनों की पारी खेली। उत्तराखंड के लिए गेंदबाजी ने साक्षी और पूजा राज ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।

बताया जा रहा है कि जिसके बाद 94 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पारी की पहली गेंद पर ही टीम को झटका लग गया था हालांकि इसके बाद बल्लेबाजों ने स्थिति को संभाल लिया था। बल्लेबाजी में राघवी बिष्ट ने 33 और नीलम भारद्वाज ने नाबाद 30 रनों की पारी खेली। जिससे टीम टूर्नामेंट को अपने नाम करने में कामयाब हो सकी।

गौरतलब है कि उत्तराखंड टीम की ये जीत खास है। साल 2018 से घरेलू क्रिकेट सीजन में भाग ले रही उत्तराखंड टीम ने केवल दो टूर्नामेंट जीते हैं। दोनों ही टूर्नामेंट अंडर-19 महिला टीम ने जीते हैं। वहीं खेल मंत्री रेखा ने उत्तराखण्ड की महिला क्रिकेट टीम द्वारा विजय प्राप्त करने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं  दी। उन्होंने कहा कि यह स्वर्णिम उपलब्धि आपकी दृढ़ इच्छाशक्ति और अथक परिश्रम का प्रतिफल है।