रुद्रपुर : आरसी बनाने के लिए रिश्वत मांग रहा था आरटीओ का अधिकारी, विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

0
679

रुद्रपुर (महानाद) : मोटर साईकिल की आरसी बनाने के लिए रिश्वत मांग रहे आरटीओ रुद्रपुर के प्रशासनिक अधिकारी को हल्द्वानी विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

एक व्यक्ति ने विजिलेंस कार्यालय हल्द्वानी में शिकायत करते हुए बताया कि उसने कोतवाली हल्द्वानी से नीलामी में एक मोटर साइकिल ली थी। मोटर साईकिल की आरसी को ट्रान्सफर करने के लिये आरटीओ कार्यालय, रुद्रपुर में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात भाष्करानन्द जोशी 4000 रुपये की रिश्वत मांग रहा है लेकिन वह रिश्वत नहीं देना चाहता है और उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही चाहता है।

उक्त शिकायत पर विजिलेंस द्वारा गोपनीय तरीके से जांच की गई। प्रथम दृष्ट्या शिकायत सही पाये जाने पर तत्काल एक ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 09-01-2024 को आरटीओ के प्रशासनिक अधिकारी भाष्करानन्द जोशी पुत्र भैरव दत्त जोशी निवासी-फेज-3, डहरिया, मुखानी, हल्द्वानी जनपद नैनीताल को शिकायतकर्ता से 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये देवलचौड़ चौराहा, हल्द्वानी से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

उक्त के लिए डीजी विजिलेंस डॉ. वी. मुरूनेशन द्वारा ट्रैप टीम को नगद पुरुष्कार देने की घोषणा की गयी है। डीजी विजिलेंस ने अपील की है कि यदि आपसे भी कोई रिश्वत मांगता है तो आप विजिलेंस विभाग के टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर-1064 एवं व्हाट्सएप हैल्पलाईन नम्बर 94565 92300 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here