वार-पलटवार : मेयर उषा चौधरी ने दिया आरोपों का जबाव, दीपक बाली बोले कराओ जांच

0
188

काशीपुर (महानाद) : शहर से 13 किमी दूर ट्रंचिंग ग्राउंड के मामले ने शहर में राजनीतिक बहस को जन्म दे दिया है। जहां कल दीपक बाली मेयर पर 50 करोड़ रुपये के खनन के मामले सु जुड़े होने के आरोप लगाये थे। वहीं आज मेयर उषा चौधरी ने दीपक बाली के आरोपों पर प्रेस वार्ता में जबाव देते हुए अपने ऊपर लगाये गये सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया। जिसके बाद एक बार फिर से आप नेता दीपक बाली ने कहा कि यदि मेयर पाक साफ हैं तो वे शासन को लिखकर मामले की जांच करवायें। उन्होंने कहा कि हमारे पास घोटाले के लिखित में सबूत हैं।
बता दें कि आप नेता दीपक बाली ने कल बुधवार को आप कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर ट्रंचिंग ग्राउंड बनाने के नाम पर 50 करोड़ रुपये के खेल का खुलासा करते हुए नगर निगम की मेयर उषा चौधरी पर गंभीर आरोप लगाये थे। जिसके बाद आज बृहस्पतिवार को मेयर उषा चौधरी ने दीपक बाली के आरोपों का जबाव देने के लिए प्रेस वार्ता आयोजित की और अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।
प्रसे वार्ता के दौरान मेयर चौधरी ने कहा कि मुझे पूर्व स्टोन क्रेशर स्वामी/खनन व्यापारी दीपक बाली द्वारा लगाये गये आरोपों पर कोई सफाई देने या उनसे चारित्रिक प्रमाण पत्र लेने की जरूरत नहीं है। लेकिन काशीपुर की जनता जिसने मुझे तीन बार दायित्व सौंपा है उस जनता के समक्ष मेरे लिए अपना पक्ष रखने की आवश्यकता है। चौधरी ने कहा कि आप नेता दीपक बाली पूर्व में खनन और स्टोन क्रेशर के व्यवसाय से जुड़े रहे हैं। अब वह राजनेता बनने का ख्वाब देख रहे हैं। मेयर ने कहा कि विगत एक वर्ष से उनके ऊपर कीचड़ उछाला जा रहा है।
मेयर चैधरी ने कहा कि महादेव नगर में ट्रंचिंग ग्राऊंड बनाने का कोई भी प्रस्ताव कभी भी नगर निगम की बैठक में पास नहीं किया गया है। लेकिन लखविंदर सिंह के पत्र पर जिसमें उन्होंने अपनी भूमि पर निगम का कूड़ा तीन वर्षों के लिए डम्प किये जाने की मांग की थी को बोर्ड में लाया गया था। भू स्वामी द्वारा नगर निगम को अपनी भूमि या उसका कोई भाग दान में नहीं दिया जा रहा था, केवल 3 साल के लिए अपनी भूमि कूड़ा निस्तारण के लिए दिये जाने की बात कही थी, जिसमे निगम को कोई आर्थिक नुकसान नहीं था।
दीपक बाली द्वारा मानहानि का मुकदमा पंजीकृत कराने की चुनौती पर मेयर उषा चौधरी ने कहा कि वह इस बारे में वैधानिक परामर्श कर उनकी यह इच्छा भी पूर्ण करने का प्रयास करेंगी।
वहीं, मेयर उषा चौधरी द्वारा प्रेस को दी गई सफाई पर एक बार फिर दीपक बाली ने पलटवार करते हुए कहा कि उनके पास सभी सबूत लिखित में मौजूद हैं। यदि मेयर पाक साफ हैं तो उन्हें मामले की जांच करानी चाहिए। बाली ने कहा कि जब मामला किसी की जमीन में कूड़ा डंप करने का था तो फिर उसमें नगर निगम द्वारा जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा गया है कि लखविन्दर सिंह ने अपनी जमीन पर नगर निगम से निकलने वाले कूड़े के निस्तारण की मांग की है। जिसमें 5 मीटर तक कूड़ा डंपिंग करना होगा। लेकिन इसके लिए उक्त जमीन से उपखनिज व मलबा भी निकाला जाना है। जिसके लिए अपने स्तर से अनुमति प्रदान करें। ताकि आगामी 3 वर्षों के लिए वहां पर कूड़ा डंप किया जा सके।

बाली ने कहा कि मैं एक बार फिर से कहता हूं कि जब किसी जमीन पर कूड़ा डंप करना है तो उसमें खुदाई कर उपखनिज निकालने से क्या मतलब है। नगर निगम द्वारा अपने मानपुर रोड स्थित पहले ट्रंचिंग ग्राउंड की खुदाई करने का काम नहीं किया गया है। फिर नगर निगम लखविन्दर सिंह की भूमि से उपखनिज निकालने की संस्तुति क्यों कर रहा है।
बाली ने कहा कि मेयर साहिबा मुद्दे से भटकाईये मत। मामले की जांच करवाइये। वरना आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरकर प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here