उधार के पैसे मांगे तो तलवार से हमला कर पहुंचा दिया अस्पताल

0
500

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक व्यक्ति को उधार दिये हुए अपने पैसे मांगना भारी पड़ गया। कर्जदार ने तलवार से हमला कर उसे व उसके भाई को घायल कर अस्पताल पहुंचा दिया।

ग्राम गांधीनगर खत्ता, कुण्डेश्वरी, काशीपुर निवासी लखविन्दर सिंह पुत्र दर्शन सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 08-12-2024 की सुबह करीब 10.30 बजे उसके भाई अजायब सिंह ने अपने पड़ोस में रहने वाले अर्जुन सिंह पुत्र दिलबाग सिंह से अपने उधार के 2 लाख 20 हजार रुपये जो उसने काफी समय पहले विदेश जाने के लिये उधार लिये थे, मांगे तो अर्जुन सिंह अपने घर की ओर यह कहते हुये चला गया कि अभी रुपये देता हूं।

लखविन्दर सिंह ने बताया कि कुछ देर बाद अर्जुन सिंह ने फोन करके अपने जीजा गुरवचन सिंह पुत्र इन्दर सिंह निवासी ढकिया नं.-1, कुण्डेश्वरी व छोटे जीजा शमशेर सिंह पुत्र इन्दर सिंह निवासी गांधीनगर खत्ता, कुण्डेश्वरी को बुला कर अपने हाथ में तलवार लेकर व उसके बहनोईयों ने अपने हाथों में डण्डे लेकर मां बहन की गन्दी-2 गालियां देते हुये उसके भाई के घर के अन्दर घुस आये और अर्जुन सिंह ने तलवार से डराया और कहा कि आज तेरा पूरा हिसाब कर देते हैं। इतने में गुरवचन सिंह ने अपने हाथ में पकड़े डन्डे से उसके भाई अजायब सिंह के उपर वार किया, जिसे उसके भाई ने अपने बांये हाथ से रोका तो डन्डा लगने से उसके भाई के बांये हाथ की हड्डी टूट गयी तथा शमशेर सिंह व अर्जुन सिंह ने उसके भाई को लात घूंसों से मारना पीटना शुरू कर दिया।

लखविन्दर ने बताया कि शोर सुन कर वह और पड़ोस केरहने वाले गुरमीत सिंह पुत्र गुरनाम सिंह, जीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह, जसवीर कौर पत्नी स्व. पप्पू सिंह आदि आ गये जिनके बीच-बचाव करने पर उक्त तीनों व्यक्ति नहीं माने और अर्जुन सिंह ने अपने हाथ में पकड़ी तलवार से उसके ऊपर वार कर दिया जो उसने अपने बांये हाथ से रोका तो उसके बांये हाथ में लगने से जख्म हो गया, खून बहने लगा तथा सिर में भी वार किया जिससे भी खून बहने लगा। उसने अपनी व अपने भाई की बड़ी मुश्किल से जान बचाई। जिसके बाद वे तीनों व्यक्ति यह धमकी दे कर चले गये कि आज तो बच गये, आइन्दा यदि अपने रुपये मांगे तो जान से मारे बिना नही छोड़ेंगें।

लखविन्दर ने बताया कि इसके बाद वह अपने भाई को ले कर अपना व अपने भाई का ईलाज कराने सरकारी अस्पताल काशीपुर गया, लेकिन उसके भाई की गम्भीर हालत को देखते हुये उसके भाई को अन्य अस्पताल के लिये रैफर कर दिया, जहां उसका ईलाज चल रहा है। उसने उक्त तीनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

लखविन्दर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों व्यक्तियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 117(2), 333, 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई संतोष देवरानी के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here