गजब : दूसरी औरत के साथ घूमता दिखा पति तो कर दी चप्पलों से पिटाई

0
2114

बरेली (महानाद) : एक महिला को जब अपना पति दूसरी औरत के साथ घूमता दिखाई दिया तो उसने चप्पलों से दोनों की जमकर पिटाई लगा दी। बीच सड़क पर हो रही मारपीट देखकर लोगों का जमघट लग गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत करवाया।

बारादरी क्षेत्र निवासी महिला ने बताया फैसल नाम के युवक ने उसे शादी का झांसा देकर 5 साल तक संबंध बनाये और फिर भारी दबाव बनाने के बाद उसने उससे निकाह कर लिया। लेकिन अब फैसल ने बिना उसे बताए एक और औरत रख ली। शुक्रवार को वह इसकी शिकायत डीएम से करने उनके कार्यालय जा रही थी कि फैसल और उसकी दूसरी बीबी ने उसे रास्ते में रोक लिया ओर उसके साथ हाथापाई करने लगे।। जिससे उसे गुस्सा आ गया और उसने चप्पल उतार कर दोनों की पिटाई शुरू कर दी। जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। महिला ने आरोप लगाया कि फैसल ने पैसों के चक्कर में दूसरा निकाह किया है। वह उससे भी आये दिन पैसों की डिमांड करता रहता है। उसने इस मामले की शिकायत बारादरी पुलिस से भी की थी लेकिन उसने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह दोनों पक्षों को समझाकर एक दूसरे से अलग किया।