जसपुर : प्लॉट बेचते-बेचते महिला पर आया दिल, कर दी गंदी हरकत

0
657
प्रतिकात्मक तस्वीर

जसपुर (महानाद) : प्लॉट बेचते-बेचते एक व्यक्ति का खरीदार महिला पर दिल आ गया और उसने महिला के साथ गंदी हरकत कर दी। महिला द्वारा विरोध करने पर उसने उसकी डंडे से पिटाई कर दी और उसकी बात न मानने पर उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी भी दी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

क्षेत्र निवासी एक महिला ने न्यायिक मजिस्ट्रेट जसपुर की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका पति सउदी अरब में मजदूरी का कार्य करता है। सउदी अरब जाने से पहले उसने एक 80 वर्ग गज जमीन का सौदा मौ. पट्टी चौहान निवासी एक व्यक्ति से 5 लाख 20 हजार रुपये में किया था तथा बयाने के तौर पर 1 लाख रुपये अदा कर दिये।

महिला ने बताया कि इसके बाद उक्त व्यक्ति उसके घर आकर बकाया की रकम लेने लगा। जब उसने बाकी बचे 4 लाख 40 हजार रुपये अदा कर दिये तो उसके सम्बन्ध में दोनों ने एक विक्रय रसीद तहसील जसपुर में 31.5.2024 को तैयार कराई और बकाया 80 हजार रुपये रजिस्ट्री के समय देने की बात हुई। इसके बाद उक्त आदमी ने अपनी जरूरत बताकर उससे बकाया पैसे भी दो-तीन बार में ले लिये और फिर रजिस्ट्री कराने में टाल-मटोल करता रहा।

महिला ने कोर्ट में बताया कि दिनांक 16.02.2025 की दोपहर के लगभग 1 बजे जब अपने घर पर अकेली थी तो उक्त व्यक्ति उसके घर आया और उससे बोला कि मैं तुम्हे इस प्लॉट के बदले में कोई दूसरा मकान सस्ते में दिला दूंगा, तुम्हे बस एक-डेढ़ लाख रुपये देना होगा, क्योंकि तुम मुझे बहुत पसंद हो और मैं आपके पास इसलिये ज्यादा आता-जाता रहा हूँ। जब उसने कहा कि आप कैसी बात कर रहे हो तो उक्त व्यक्ति ने उसका हाथ पकड़कर उसे पकड़ लिया और उसके साथ गलत हरकत करने लगा। जब उसने इस बात पर ऐतराज किया तो उसने उसके ऊपर डंडे से बार कर दिया और बोला कि आज मुझे पहली बार ऐसा मौका मिला है, अब मैं इस मौके को खोना नही चाहता।

उक्त व्यक्ति ने उसके 3 साल के पुत्र को पकड़ लिया और कहने लगा कि अगर तुमने आज मेरे अरमान पूरे नहीं किये तो मैं तुम्हारे बच्चे को जान से मार दूंगा। इतना सुनने पर वह जोर-जोर से रोने चिल्लाने लगी तो शोर-शराबा होते देख उक्त व्यक्ति उसे जान से मारने की धमकी देते हुये घर से भाग गया। उसने उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ बीएनएस की धारा 115, 318(4), 351(2), 74 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई रुचिका रानी के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here