गजब : पत्नी ने कराई पति की दूसरी शादी, जमकर किया डांस

0
3104

बरेली (महानाद) : जिले के फरीदपुर में एक महिला ने अपनी मर्जी से अपने पति की दूसरी शादी करवा दी। इतना ही नहीं उसने अपने पति की बारात में जमकर डांस किया और खुशी-खुशी अपनी सैतन को अपने घर विदा करा लाई। महिला के मायके वालों ने उसके पति के दूसरी शादी करने की शिकायत पुलिस से की। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला अपने पति की दूसरी शादी का बचाव करने खुद आगे आई और पुलिस को कार्रवाई करने से रोक दिया। प्यार, त्याग और आपसी सहमति द्वारा हुई यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

बता दें कि फरीदपुर निवासी एक युवती की शादी 4 साल पहले भगवंतापुर गांव के एक युवक से हुई थी। 4 साल बाद भी जब दोनों के कोई संतान नहीं हुई तो पति दुखी रहने लगा। पति ने अपनी पत्नी से संतान प्राप्ति के लिए दूसरी शादी करने को कहा जिस पर पत्नी खुशी-खुशी अपने पति की दूसरी शादी कराने के लिए तैयार हो गई।

जिसके बाद युवक के परिजनों ने उसका रिश्ता पीलीभीत के बिलसंडा निवासी एक युवती से तय करा दी। बृहस्पतिवार को जब युवक अपनी पत्नी, परिवार और दोस्तों के साथ बारात लेकर बिलसंडा पहुंचा। तो सभी लोग उसकी दूसरी पत्नी को बारात में नाचते-गाते देख हैरान हो गये। वहीं पयुवक की पहली पत्नी के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी।

मौके पर पहुंचे फरीदपुर थाने के इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि ऐ युवक के दूसरी शादी करने की शिकायत मिलने पर मामले की जांच के लिए पुलिस की एक टीम भेजी गई थी। जांच में सामने आया कि युवक अपनी पत्नी की सहमति से ही दूसरी शादी कर रहा है। महिला ने पुलिस को कहा कि उसे इस शादी से कोई परेशानी नहीं है और वह खुद अपनी खुशी से इस शादी में शामिल हुई है। पत्नी की सहमति के कारण युवक पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।