जसपुर : श्री हनुमान जन्मोत्सव पर नगर के मंदिरों में हुए पूजा, अर्चना एवं भंडारे

0
615

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : श्री हनुमान जन्मोत्सव का महापर्व आज जसपुर क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। नगर के विभिन्न मंदिरों में प्रातः काल से ही श्री राम भक्त हनुमान के जन्मोत्सव के अवसर पर भजन, पूजन, आरती आरंभ हो गई। भक्तों ने मंदिरों में चोला चढ़ाया तथा भंडारे का आयोजन किया।

मंदिरों में श्रद्धालुओं ने जाकर माथा टेका और छप्पन भोग लगाकर संकट मोचन हनुमान जी से अपने सभी दुख दर्द संकट आदि दूर करने के लिए प्रार्थना की। नगर के बड़ा शिव मंदिर, श्री धर्मशाला मंदिर, श्री राधा कृष्ण मंदिर, काली मंदिर, धोकलिया मंदिर, ठाकुर मंदिर, सब्जी मंडी स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर, मौहल्ला चौहनान, मौहल्ला गुजरातियान, अफजलगढ़ रोड, भूतपुरी रोड, एवं काशीपुर रोड स्थित मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया।

आज शनिवार को रामभक्त हनुमान के जन्मोत्सव पर मंदिरों में श्रद्धालुओं ने 56 भोग का प्रसाद चढाया। मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली जो आस्था का केंद्र बना हुआ था। भक्तजनों ने श्री हनुमान जन्मोत्सव पर मन्नतें मांगी।

कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने नगर के विभिन्न मंदिरों एवं मंदिर मार्गों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए बेहतर पुलिस व्यवस्था कर रखी थी। विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, डॉ. एमपी सिंह, अजय अग्रवाल, मनोज पाल, मुकेश कुमार चेयरमैन पद प्रत्याशी अशोक खन्ना कारीगर आदि ने क्षेत्रवासियों को श्री हनुमान जन्मोत्सव की बधाई दी।

इस अवसर पर पंडित नंदनी प्रसाद दुबे, पंडित महादेव, पंडित धर्मेंद्र समेत नगर क्षेत्र के हजारों की संख्या में श्रद्धालु का विभिन्न मंदिरों में मौजूद रहे।