बाजपुर ब्रेकिंग : यशपाल आर्य के विरोध में किंदा ने निकाली बाजपुर बचाओ रैली

0
239

रवि सरना
बाजपुर (महानाद) : पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के विरोध में कांग्रेस नेता कुलविंदर सिंह किंदा के नेतृत्व में बाजपुर बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बाजपुर बचाओ रैली निकाली गई। रैली में लोगों ने दलबदलू नेता नहीं चाहिए के बोर्ड तथा काले झंडे ले रखे थे। लोकल विधायक अबकी बार के नारे से बाजपुर गूंज उठा।

स्थानीय विधायक के चयन को बनाई गई बाजपुर बचाओ संघर्ष समिति की रैली एक बड़े काफिले के रूप में मंडी से गुरुद्वारा होते हुए राम भवन धर्मशाला पहुंची।

कुलविंदर सिंह किंदा का कहना है कि बाजपुर की जनता को दलबदलू और बाहरी नेता नहीं चाहिए। बाजपुर की जनता इस बार किसी स्थानीय नेता को ही विधायक बनायेगी।

इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here