56 पैकेट गांजे के साथ युवक गिरफ्तार

0
199

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पुलिस ने एक युवक को 56 पैकेट गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।

आपकेा बता दें कि एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा निर्देशन, सीओ रामनगर के पर्यवेक्षण व कोतवाल रामनगर अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में चलाये जा रहे नशामुक्त अभियान के अन्तर्गत थाना स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 1 युवक को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया।

कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि दिनांक 12.10.2024 को एसएसआई मनोज नयाल पुलिस बल के साथ क्षेत्र में चैकिंग कर रहे थे तो क्यारी रोड पर एक व्यक्ति द्वारा नशीले पदार्थों की बिक्री करने की सूचना प्राप्त हुयी। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए दीवान चन्द आर्या (35 वर्ष) पुत्र आनन्द प्रसाद आर्या निवासी बैलगढ़, रामनगर, नैनीताल को क्यारी रोड से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 56 पैकेट अवैध गांजे के बरामद किये। अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया।

पुलिस टीम में एसएसआई मनोज नयाल, कां. विपिन शर्मा, विजेन्द्र गौतम तथा संजय सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here