दिन में भाई साहब और रात में भाईजान का खेल खेल रहे हैं संदीप सहगल? – राहुल पैगिया

0
969

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया ने कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सहगल अपने प्रचार में बड़े नेताओं के फोटो नहीं लगा रहे। कांग्रेस प्रत्याशी सनातनी मतदाताओं से कह रहे हैं कि आप पार्टी मत देखो केवल मुझे देखो, और जब वह मुस्लिम वार्डों में जाते हैं तो कहते हैं कि मैं कांग्रेस प्रत्याशी हूं, कांग्रेस के सिंबल पर मुहर लगाना। कांग्रेस प्रत्याशी का यह दोहरा रवैया समझ में नहीं आ रहा है। वे हिंदू और मुस्लिम दोनों को मूर्ख बना रहे हैं।

भाजपा चुनाव कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर राहुल पैगिया ने कहा कि संदीप सहगल हिदुओं के साथ अलग ओर मुस्लिमों के साथ अलग प्रचार करते हैं और प्रचार का तरीका भी अलग है। वे हिन्दू वार्डों में जाते हैं दिन में और मुस्लिम वार्डों में वे रात में प्रचार करते हैं। पैगिया ने पूछा कि ये उनकी प्लानिंग हैं या कोई साजिश, कि वह रातों में मुसलमानों में जाकर ऐसे वादे करके आ रहे हैं। या लैंड जिहाद जैसी कुछ चीजें, जिनमें मुस्लिम लोगों को यहां बुलाकर बसाना चाहते हैं।

राहुल पैगिया ने कहा कि धोखा देने वाली कांग्रेस की प्रणाली समझ में नहीं आ रही है। कहीं न कहीं कांग्रेस प्रत्याशी के डीएनए में हीधोखा है। पिछले मेयर चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मुक्ता सिंह को चुनाव लड़ाया तब उन्हें धोखा दिया था, जिसका ऑडियो सबके सामने आया था। विधानसभा चुनाव में भी जब इन्होंने केसी सिंह बाबा साहब के बेटे को चुनाव लड़ाया था, तब इन्होंने उन्हें धोखा दिया था। इस निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी छावनी में अपना चुनाव कार्यालय खोलना चाह रहे थे, मगर उन्हें परमिशन नहीं मिली क्योंकि बाबा साहब के चुनाव में इन्होंने धोखा दिया।

प्रेस वार्ता के दौरान राहुल पैगिया ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी काशीपुर की जनता से कह रहे हैं कि एक मौका दे दो, काशीपुर का नक्शा बदल दूंगा। उन्होंने कहा कि हम पूछना चाहते हैं कि कांग्रेस को तो 70र साल मौका दिया और उसने नक्शा बदला भारत का। एक बार पाकिस्तान के दबाव में एक बार चीन के दबाव में, बताएं कि अब कांग्रेस प्रत्याशी ऐसा कौन सा काशीपुर का नक्शा बदलना चाह रहे हैं, क्या लैंड जिहाद के जरिए काशीपुर को मुस्लिम बाहुल्य शहर बनाना चाह रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी ने बीते दिनों हुई गौकशी के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया। यही नहीं जब एक हिंदू व्यापारी का नक्शा पास हो जाता है तो वह प्रेस कांफ्रेंस कर देते हैं।

वहीं पैगिया ने कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कहीं वह बीएसपी प्रत्याशी के साथ मिलकर 2008 दोहराना तो नहीं चाह रहे। जनता जानना चाह रही है कि कांग्रेस के अध्यक्ष ने काशीपुर के 40 वार्डों में से मात्र 16 वार्डों में हिन्दू प्रत्याशी क्यों उतारे हैं। पैगिया ने कहा कि हमारे लिए लिखा कि आप राम को प्रेम करते हैं ओर रहीम से नफरत, जबकि हम राम से भी प्रेम करते हैं और कलाम से भी, लेकिन कसाब से नहीं। कांग्रेस प्रत्याशी का तो दिन में भाई साहब से प्रेम हैं ओर रात में भाई जान से। उन्हें बताना होगा कि वह किसके साथ खड़े हैं, कहीं हिंदू मुस्लिम दोनों को तो धोखा नहीं दे रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here