अभिनव अग्रवाल
हरिद्वार (महानाद) : पुलिस ने रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी की हत्या का खुलासा करते हुए मृतक के बेटे व उसके 2 दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। जहां ऐ और बेटे की अपने पिता की करोड़ों की जायदाद पर थी वहीं पिता बेटे की हरकतों से परेशान होकर उसे अपनी प्रोपर्टी से बेदखल करने जा रहा था।
आपको बता दें कि दिनांक 29.11.2025 को जमालपुर कलां, ज्वालापुर जिला हरिद्वार निवासी होशियार सिंह ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी कि मैं अपने पिता के साथ रोशनाबाद में शादी में जा रहा था तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने जटवाड़ा पुल, ज्वालापुर से गाड़ी में लिफ्ट मांगी और फिर मेरे पिता की गोली मार कर हत्या कर दी।
उक्त घटना को देखते हुए थाना बहादराबाद में धारा-103(1) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने एसपी सिटी व एसएचओ ज्वालापुर के नेतृत्व में अलग अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के बेटे से पूछताछ की तो उसके द्वारा बताया कि वह किसी दोस्त की शादी में जा रहा था। जब दोस्त के बारे में पूछताछ की गई तो वह सही से जवाब नहीं दे पाया। जिससे शक की सुई बेटे पर ही घूमने लगी। कई घंटों चली पूछताछ में बेटा बार-बार अपने बयान बदलता रहा व सही जानकारी नहीं दे पाया। थक हारकर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसने ही दोस्तों के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या की है।
पुलिस ने बताया कि मृतक रिटायर्ड एयरफोर्स ऑफिसर था, जिसके पास करोड़ों की संपत्ति थी। मृतक का बेटे की गलत संगति व गलत आदतों के कारण बेटे के साथ सम्बन्ध ठीक नही थे व मृतक के पुत्र द्वारा अपने पिता को सम्पति अपने नाम पर करने के लिए भी लगातार दबाव बनाया जा रहा था किन्तु मृतक द्वारा पुत्र के नाम सम्पति करने से मना कर दिया था व अपनी सम्पति से भी बेदखल करने के लिए कहा था। जिससे नाराज बेटे यशपाल द्वारा अपने दोस्तो ललित मोहन उर्फ राजन व शेखर निवासीगण सीतापुर, ज्वालापुर, हरिद्वार के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या करने की योजना बनाई व दोस्तों को हत्या के बाद 30 लाख रुपये व 1 स्कोर्पियो देना तय किया था।
इसके बाद तीनों आरोपियों यशपाल, ललित मोहन उर्फ राजन व शेखर द्वारा तय किया कि मृतक का पुत्र यशपाल मृतक भगवान सिंह को शादी में रोशनाबाद जाने के बहाने से रात्रि में ज्वालापुर -बहादराबाद नहर पटरी पर लेकर आयेगा व राजन व शेखर जटवाला पुल से आगे बैराज के पास मिलेंगे व यशपाल, राजन को अपना दोस्त बताकर शादी में जाने के बहाने कार में बैठायेगा व इसी दौरान भगवान सिंह की गोली मारकर हत्या कर देगें।
योजना के अनुसार तीनों अभियुक्तों द्वारा दिनांक 29.11.2025 की दोपहर में नहर पटरी ज्वालापुर, बहादराबाद पर रेकी की थी व उसके बाद रात में मृतक के पुत्र यशपाल ने अपने पिता भगवान सिंह को रोशनाबाद में दोस्त की झूठी शादी का बहाना बनाकर रात करीब 08.00 बजे कार से अपने साथ लेकर जटवाला पुल से आगे डैम पर पहुंचे जहां पर पूर्व से ही ललित मोहन उर्फ राजन व शेखर इंतजार कर रहे थे। यशपाल ने अपने पिता को स्वयं गाड़ी चलाने के लिए गाड़ी रुकवाई और ड्राईवर सीट पर आ गया, इसी दौरान राजन भी गाड़ी के पास आया व यशपाल ने राजन को अपना दोस्त बताकर गाड़ी में बैठा लिया व ललित मोहन उर्फ राजन ने तमंचे से भगवान सिंह की कनपटी पर 2 राउण्ड फायर कर उनको मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद ललित मोहन उर्फ राजन गाड़ी से उतरकर मौके से फरार हो गया व यशपाल ने घटना के कुछ समय बाद पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।
पुलिस ने मृतक के पुत्र यशपाल व उसके दोनों साथियों ललित मोहन उर्फ राजन व शेखर को गिरफ्तार कर राजन की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर मय खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त कपड़े जैकेट व जूते सीतापुर, ज्वालापुर स्थित एक किराये के कमरे से बरामद कर लिये।



Mình từng truy cập qua fly88 okvip và thấy hệ thống kết nối nhanh, tiện để vào game mọi lúc không bị lag.
QQ88 – A trusted online betting platform with clear legality, high security, diverse games, 24/7 support, transparent operations, and fast payouts. QQ88
QQ88 – A trusted online betting platform with clear legality, high security, diverse games, 24/7 support, transparent operations, and fast payouts. QQ88 COM
https://shorturl.fm/s3WOj
uq8dwu
grand portage lodge and casino
References:
https://docvino.com/members/skiingnerve46/activity/1174895/
diamond jo casino dubuque
References:
https://www.google.dm/url?q=https://urlscan.io/result/019af58d-4dc4-7620-890d-e5222d1ed230/
green valley casino
References:
https://marvelvsdc.faith/wiki/Dark_Shepherd_the_moody_new_lamb_house_from_Tassis_Group_opens_at_The_Star_Brisbane_The_Weekend_Edition