धर्म: चेला चेतराम आश्रम से गाड़ू घड़ा यात्रा बद्रीनाथ रवाना… 

0
236

ऋषिकेश। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने से पूर्व भगवान बदरीविशाल के अभिषेक हेतु तिलों के तेल कलश के राजदरबार नरेंद्र नगर से पहले पड़ाव ऋषिकेश स्थित मंदिर समिति के चेला चेतराम धर्मशाला मे पहुंचने पर ‌गाडू घड़े के श्रद्धालुओं ने श्रद्धा पूर्वक जय बद्री जय केदार के नारे के उद्घोष के साथ दर्शन किए।
शनिवार को दोपहर बाद तेल कलश श्रीनगर गढ़वाल के लिए बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनीता ममगांई सहित डिमरी पंचायत समिति के सदस्यों ने झंडी दिखाकर श्रीनगर के लिए ‌रवाना किया। इस दौरान शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनीता ममगई ‌ने धर्मशाला पहुंचकर तिलों के तेल का पवित्र कलश गाडू घड़ा के दर्शन किए। उन्होंने यहां भगवान बदरीविशाल के भजनों में भी शिरकत भी की। इस दौरान

नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने भी लोक आस्था का प्रतीक गाडू घड़ा यात्रा का दर्शन कर शहर की खुशहाली के लिए भगवान बद्रीनारायण से प्रार्थना की।उनके नेतृत्व में रेलवे रोड़ के व्यापारियों एवं पार्षदों सहित अपने गंतव्य की और रवानगी के लिए धार्मिक यात्रा का पुष्प वर्षा कर अभिनंदन भी किया गया।

इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भगवान बदरीनाथ का प्रसाद पीली दाल, मिश्री भी ग्रहण किया। महापौर ने डिमरी समुदाय के तमाम प्रंकाड पंडितों सहित यात्रा को भव्यता के साथ निकालने के लिए सहयोगी संस्थाओं की मुक्त कंठ से सराहना की।

इस मौके पर श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सदस्य आशुतोष डिमरी, भास्कर डिमरी, मुख्य कार्य अधिकारी मंदिर समिति बीडी सिंह, माननीय मंत्री  की धर्मपत्नी शशि प्रभा अग्रवाल, पूर्व विधायक बद्रीनाथ महेंद्र भट्ट, पार्षद शिव कुमार गौतम, लता तिवाड़ी, सरोज डिमरी, इंद्र कुमार गोदवानी,विनोद शर्मा, ज्योति सहगल, पंकज शर्मा, विवेक गोस्वामी, विजय बडोनी,राजू बिष्ट,गौरव सहगल, धीरू कुमार, रोमा सहगल, रेखा सजवाण, गौरव कैंथोला, अनिकेत गुप्ता, बाबू, दिलशाद, सत्या, सचिन आहुजा, राजेश कुमार, राहुल सैनी, विजय ग्रोवर, संदीप खुराना, डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधिगण सर्व अरूण डिमरी, राकेश डिमरी, संजय डिमरी, जौनी डिमरी, मूल पंचायत के सरपंच एवं श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य आशुतोष डिमरी, मंदिर समिति सदस्य भास्कर डिमरी, डिमरी केंद्रीय पंचायत कार्यकारी अध्यक्ष विनोद डिमरी आदि लोग मौजूद थे।