आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में चन्द्रावती कन्या महाविद्यालय ने किया रैली का आयोजन

0
336
आजादी का अमृत महोत्सव

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में जन जागरूकता रैली निकाली गयी। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त ने अमृत महोत्सव की शुभकामनायें देते हुए आम जनता में 13-15 अगस्त, 2022 तक हर घर में तिरंगा फहराने हेतु उत्साह का संचार किया। सभी छात्राओं व कर्मचारियों को महाविद्यालय की ओर से तिरंगा वितरित किया गया। साथ ही यह भी संकल्प लिया गया कि आन-बान-शान के परिचायक भारत की अस्मिता के प्रतीक तिरंगे का नियमानुसार सम्मान करेंगे एवं झण्डा संहिता का पालन करेंगे।

आजादी का अमृत महोत्सव

‘आजादी का जश्न मनायेंगे, घर घर तिरंगा फहरायेंगे।’ ‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झण्डा ऊँचा रहे हमारा’। ‘हमारी आन तिरंगा है, हमारी शान तिरंगा है’, जैसे नारों से शहर को गुंजायमान करते हुए यह रैली महाविद्यालय से प्रारम्भ होकर, पोस्ट ऑफिस रोड, मेन मार्केट एवं महाराणा प्रताप चौक से होते वापस महाविद्यालय में पहुँची।

महाविद्यालय की वरिष्ठ एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने सभी को देश प्रेम की भावना रखने, कर्तव्य परायण होने व जाति, धर्म, मजहब के बन्धन को तोड़ एकता के सूत्र में बंधने का संदेश दिया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की डॉ. वन्दना सिंह, डॉ. अंजलि गोस्वामी, डॉ. गीता मेहरा, डॉ. रंजना, डॉ. ज्योति रावत, डॉ. मंगला, शीतल अरोरा, डॉ. ज्योति गोयल, प्राची धौलाखण्डी, डॉ. दीपा चनियाल, कृति टण्डन, मीनाक्षी शर्मा, डॉ. नवनीत कुमार सिंह, शालिनी सिंह, डॉ. अविनाश मिश्रा, शिप्रा छाबड़ा, रेखा शर्मा, विनीता लाल, मनोज कुमार, चंचल कुमार आदि उपस्थित रहे।