खौफनाक : सास ने कर दी बहू की हत्या, कटा सिर लेकर पहुंची थाने

0
1295
सास ने कर दी बहू की हत्या, कटा सिर लेकर पहुंची थाने

mother in law murdered daughter in law अन्नाम्मैया (महानाद) : आंध्र प्रदेश के अन्नाम्मैया जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। अन्नामय्या जिले के रायचोटी मंडल के रामपुरम गांव में एक सास ने अपनी बहू का सिर काट कर हत्या कर दी और उसका कटा हुआ सिर लेकर थाने पहुंच गई। महिला के हाथ में दूसरी महिला का कटा हुआ सिर देखकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गये। .

मिली जानकारी के अनुसार, अन्नाम्मैया जिले के रायचोटी क्षेत्र के रामपुरम गांव में सुब्बम्मा नाम की महिला के बेटे की 10 साल पहले मौत हो चुकी है। महिला ने अपनी 35 साल की बहू वसुंधरा का सिर धड़ से अलग कर दिया और उसके सिर को पॉलीथिन में भरकर हाथों में लेकर थाने पहुंच गई। रास्ते में जिसने भी महिला को इस हालत में देखा तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सुब्बम्मा जैसे ही अपने बहू का कटा हुआ सिर लेकर थाने पहुंची, पुलिसवालों के भी होश उड़ गये।

रायचोटी थाने के निरीक्षक सुधाकर ने बताया कि बृहस्पतिवार की दोपहर लगभ 2.30 बजे सुब्बम्मा ने अपनी बहू वसुंधरा का सिर काटकर उसकी हत्या कर दी और उसका कटा हुआ सिर लेकर थाने आ गई।

पुलिस को दी जानकारी के मुताबिक सुब्बम्मा को शक था कि उसकी बहू वसुंधरा के मल्लिकार्जुन नाम के युवक के साथ अवैध संबंध हैं और वसुंधरा और मल्लिकार्जुन उसकी संपत्ति हड़पने के लिए उसे मार देना चाहते हैं। इसी के चलते सुब्बम्मा ने अपनी बहू वसुंधरा की हत्या कर दी।

पुलिस ने आरोपी सुब्बमम्मा के खिलाफ हत्सा का मामला दर्ज कर बहू के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया है। सुब्बम्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।