एमएच कॉलेज में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत वृक्षारोपण एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन

0
581

मुरादाबाद (महानाद) : महाराजा हरिश्चंद्र महाविद्यालय में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम अभियान को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता सप्ताह के द्वितीय दिवस के अवसर पर आज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं के द्वारा पौधारोपण किया गया तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनसंदेश प्रसारित किया गया।

महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. काव्य सौरभ रस्तोगी ने वृक्षारोपण के अवसर पर सभी स्वयंसेवक एवं एवं सेविकाओं को अपनी शुभकामनाएं दीं।
प्राचार्य प्रो. सुधीर अरोरा ने जीवन में वृक्षों के महत्व को समझाया। लेफ्टिनेंट (डॉ.) अजीत कुमार दीक्षित ने वृक्षों को मानव जीवन का सहगामी बताते हुए उनकी आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

Advertisement

कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी दुर्गा प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवक निर्भय गुप्ता, कमल, विकास आदि ने तथा स्वयं सेविकाओं में आकांक्षा, दीया, रिया, प्रिया आदि ने वृक्ष लगाकर एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छ धरा का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया।