फेसबुक पर महिला से दोस्ती करना पड़ा भारी, लगा 73 हजार का चूना

0
109

देहरादून (महानाद) : फेसबुक पर महिला से दोस्ती करना एक युवक को भारी पड़ गया। महिला ने उसे 73 हजार रुपये का चूना लगा दिया।
बता दें कि देहराखास, देहरादून निवासी यूनूस अली पुत्र उमरदीन को लंदन निवासी एक महिला ने फेसबुक पर फ्रेड रिक्वेस्ट भेजी जिसे उसने एक्सेप्ट कर लिया। उसके बाद दोनों में बातें होने लगी। फिर महिला ने उससे मिलने की इच्छा जताई। जिसके बाद एक दिन उसके पास एक अन्य हजार रुपये कस्टम ड्यूटी देनी पड़ेगी। जिस पर यूनूस ने महिला को कस्टम अधिकारी समझकर लंदन से आई अपनी महिला मित्र की सहायता के लिए गूगल-पे के जरिए 73 हजार रुपये महिला के बताये खाते में ट्रांसफर किए। जिसके बाद उसें पता चला कि उसके साथ साइबर ठगी की गई है। जिसके बाद उसके द्वारा साइबर थाने में दी गई शिकायत के बाद पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here