गजब : पहले लगाया रेप का आरोप, फिर खाना लेकर थाने पहुंची पीड़ित युवती

0
1274
पहले लगाया रेप का आरोप, फिर खाना लेकर थाने पहुंची पीड़ित युवती

बरेली (महानाद) : यहां एक गजब का मामला सामने आया है। पहले एक युवती ने रेप का आरोप लगाया, फिर खाना लेकर खुद थाने पहुंच गई।

शनिवार को रेप के आरोप में थाना बारादरी की हवालात में बंद रेप के आरोपी खुद रेप पीड़िता खाना लेकर पहुंच गई। जबकि वह कोर्ट के सामने 164 के तहत युवक के खिलाफ रेप करने के आरोप लगा चुकी है। पुलिस को दाल में काला तो लगा लेकिन कोर्ट में दिये बयानों के आधार पर पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने जोगी नवादा निवासी राज प्रजापति उर्फ वीरेंद्र पर रेप का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करने से पहले कोर्ट में युवती के 164 के तहत बयान दर्ज करवाए जहां उसने अपने साथ रेप करने के आरोप की पुष्टि की।

जिसके बाद शनिवार को आरोपी युवक वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। दोपहर के समय जब पुलिस युवक को कोर्ट में पेश करने के लिए ले जा रही थी, तभी पीड़ित युवती आरोपी युवक के लिए खाना लेकर थाने पहुंच गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उक्त युवती एक बार पहले भी आरोपी वीरेंद्र के खिलाफ रेप की रिपोर्ट दर्ज करा चुकी है। उस समय जब पुलिस ने युवती के कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान कराए तो वह रेप के आरोप से मुकर गई जिसके बाद केस को एक्सपंज कर दिया गया था।

अब एक बार फिर युवक पर रेप का मुकदमा दर्ज करवाकर उसके लिए खाना लेकर थाने पहुंचना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।