काशीपुर : फसल देखने खेत पर गए किसान पर चलाई गोली, पहुंचा सरकारी अस्पताल

0
981

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : अपने खेत पर फसल देखने गये एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की नियत से फायर (Firing) झोंक दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम ढकिया नंबर 1 निवासी राजकुमार गिरी पुत्र जागन गिरी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह विगत 26 मार्च 2022 को शाम के लगभग 7 बजे अपने खेत पर फसल देखने गया था। वापस आते समय रास्ते में गड्ढे के पास संजय चौधरी व मोहन चौधरी पुत्रगण स्व. ओमप्रकाश चौधरी निवासी ढकिया कलां खड़े थे। उन्होंने उसे रोककर जान से मारने की धमकी देते हुए सिर में डंडा मारा और फिर तमंचे से फायर झोंक दिया और भाग गये। डंडा लगने से वह वहीं गिर पड़ा। इसके बाद वह बड़ी मुश्किल से अपने घर पहुंचा और फिर 108 एम्बुलेंस को फोन कर उसके जरिये काशीपुर सरकारी अस्पताल पहुंचा।

पुलिस ने राजकुमार गिरी की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 307/506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।