काशीपुर : 2 अप्रैल से शुरु होगा एतिहासिक चैती मेला, डीएम ने लिया तैयारियों का जायजा

0
1037

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): एतिहासिक चैती मेला आगामी 2 अप्रैल से शुरु होगा। इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने बुधवार को चैती मेला स्थल का निरीक्षण कर अपने अधीनस्थों को मेला शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। पंत ने कहा कि शरारती तत्वों पर लगाम कसने के लिए रोशनी की उचित व्यवस्था की जाए। जिस मार्ग से मां बाल सुंदरी देवी का डोला गुजरेगा, उस मार्ग को तुरंत ठीक किया जाये।

बता दें कि बुधवार को जिलाधिकारी युगल किशोर पंत चैती स्थित मां बाल सुंदरी मंदिर पहुंचे। मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री ने उन्हें पूजा-अर्चना करवाई। जिसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित भैरव मंदिर, काली मंदिर, राम दरबार आदि मंदिरों में मत्था टेका। पंडा वंशगोपाल अग्निहोत्री ने जिलाधिकारी पंत को एतिहासिक मंदिर की जानकारी दी।

वहीं, एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि मेला क्षेत्र 31 एकड़ में फैला हुआ है। इसे 27 सेक्टरों में बांटा गया है। मेले के लिए दुकानों, ठेलों, पार्किंग आदि के 6 टेंडर निकाले जा चुके हैं। उक्त टेंडर 28 मार्च को खोले जाएंगे।

उधर, पंडों ने मंदिर परिसर में रंगाई-पुताई करवाने, जिस रास्ते से मां बाल सुन्दरी का डोला आता है, उस रास्ते की मरम्मत कराने, मेले के पीछे के हिस्सों में हाईमास्क लाइट लगवाने की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने रास्ते को तुरंत ठीक कराये जाने के निर्देश दिये

वहीं, निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि चैती मेला 2 अप्रैल से शुरू होगा और लगभग एक महीना चलेगा। मेले में कोविड गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा गया है।

मौके पर सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल, मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री, पंडा कृष्ण गोपाल अग्निहोत्री, शक्ति अग्निहोत्री आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here