भ्रष्टाचार : सहायक जिला आपूर्ति अधिकारी के यहां छापा, करोड़ों की अवैध संपत्ति बरामद

0
1396

मुजफ्फरपुर (महानाद): पटना की विजिलेंस टीम ने मुजफ्फरपुर पूर्वी के प्रभारी सहायक जिला आपूर्ति अधिकारी सह मुसहरी प्रखंड जिला आपूर्ति अधिकारी संतोष कुमार के घर छापेमारी कर करोड़ों की संपत्ति बरामद की है। अधिकारी के घर और कार्यालय में की गई छापेमारी में लगभग 2.64 करोड़ रुपये के प्लॉट, फ्लैट, दुकान के कागजात, बैंकों में जमा 1.31 करोड़ रुपये सहित भारी मात्रा में हीरे व सोने-चांदी के जेवर हाथ लगे हैं।

संतोष कुमार के यहां से मिले संपत्ति के दस्तावेजों के अनुसार उसकी संपत्ति पटना, दिल्ली, नोएडा तथा गुड़गांव तक फैली हुई है। विजिलेंस विभाग ने इस संबंध में अधिकारी पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर दी है।

बता दें कि विजिलेंस की दो अलग-अलग टीमों ने शनिवार को मुजफ्फरपुर स्थित उसके ऑफिस तथा वैशाली के हाजीपुर स्थित उसके घर पर एक साथ छापेमारी की। हाजीपुर के बुद्धा कॉलोनी आदलवारी स्थित उसके चार मंजिला घर पर हुई छापेमारी में 13.70 लाख रुपये नकद, 13 लाख रुपये से अधिक के हीरे के जेवरात, एक किलो से अधिक सोने के तथा 1.25 किलो से अधिक चांदी के जेवरों की जानकारी मिली। वहीं डाकखाने में 9.80 लाख रुपये किसान विकास पत्र के रूप में निवेश कर रखे हैं।

संतोष कुमार एवं उसके परिजनों के नाम से 25 लाख रुपये से अधिक की एलआइसी की 8 पॉलिसी, आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल लाइफ की 5 पॉलिसी, आइसीआइसीआइ लोंबार्ड की एक तथा बजाज एलायंज की 2 पॉलिसियों भी बरामद हुई हैं। उसकी पत्नी के नाम मुजफ्फरपुर डाकखाने में 37 लाख रुपये से अधिक जमा राशि का पीपीएफ खाता है। उसके विभिन्न बैंक खातों में 1.21 करोड़ रुपये जमा हैं, जबकि दस लाख रुपये विभिन्न वित्तीय संस्थानों में निवेश किये गये हैं।

विजिलेंस जांच में उसके पटना, मुजफ्फरपुर, गुड़गांव, नोएडा व दिल्ली में फ्लैट, प्लॉट, मकान व दुकान की जानकारी मिली है। संतोष कुमार ने ज्यादातर संपत्ति अपनी पत्नी ममता कुमारी के नाम से रजिस्टर्ड करवाई है। जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के मुसहरी, पटना के फुलवारी शरीफ, सारण के सोनपुर, वैशाली के हाजीपुर में इसके व इसकी पत्नी के नाम लगभग दस प्लॉट रजिस्टर्ड हैं।