नशे के खिलाफ सक्रिय हुई जसपुर पुलिस : स्मैक एवं अवैध शराब के साथ 3 गिरफ्तार

0
246

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : उत्तराखंड नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत जसपुर पुलिस ने मौहल्ला पट्टी चौहान से दो तस्करों को स्मैक सहित गिरफ्तार कर तस्करों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

बता दें कि एसएसआई अनिल कुमार जोशी ने पुलिस टीम के साथ जसपुर के कई मौहल्ले में स्मैक तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान मौहल्ला पट्टी चौहान में सलीम उर्फ सोनू (27) पुत्र शरीफ को 2.90 ग्राम स्मैक व मौ. फैजल (26) पुत्र सरफराज निवासी मौहल्ला पट्टी चौहान थाना जसपुर को 2.07 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के पाससे कुल 4.97 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

अनिल कुमार जोशी ने बताया कि उत्तराखंड नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नशे पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जसपुर में अभियान चलाया गया है। पुलिस ने मौहल्ला पट्टी चौहान से 4.97 ग्राम स्मैक के साथ दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर उपकारागार हल्द्वानी भेज दिया।

एसएसआई अनिल जोशी ने क्षेत्रवासियों से नशा एवं स्मैक तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सहयोग की अपील की है। पुलिस टीम में मुख्य रूप से एसआई जावेद मलिक, कौशल भाकुनी, कान्स्टेबल अवधेश कुमार, किशोर गिरी एवं बच्ची सिंह शामिल रहे।

…..उधर, जसपुर कोतवाली पुलिस ने ग्राम राजपुर निवासी रवि कुमार पुत्र राम सिंह को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ ग्राम पूरनपुर रोड स्थित नहर के बंदे के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।