काशीपुर : अपर जिला जज ने दर्ज कराया धोखाधड़ी का मुकदमा

0
381

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : फर्जी दस्तावेजों के सहारे गलत तरीके से क्लेम प्राप्त करने के एक मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अहलमद न्यायालय एमएसीटी प्रथम अपर जिला जज काशीपुर कृष्णा हितैषी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि नरेश कुमार, राजपाल सिंह एवं चौहान एंबुलेंस सर्विस रामनगर रोड काशीपुर ने एक राय होकर फर्जी तरीके से क्लेम प्राप्त करने के लिए एंबुलेंस की कूट रचित रसीदों को न्यायालय में प्रस्तुत कर कानून को गुमराह करने का काम किया। धोखाधड़ी के इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर उपरोक्त तीनों आरोपियों के विरु( धारा 120बी, 193, 420, 467, 468, 471 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।