काशीपुर : शराबी ने आफत मचाई, भाई का फोड़ा सिर, मां की करी पिटाई

0
204

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : फिरोजपुर निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर अपने शराबी बेटे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। शराबी ने मां को बचाने आये उसके दूसरे पुत्र का सिर फोड़ दिया। घायल बेटे का इलाज सरकारी अस्पताल में कराया गया है।

ग्राम फिरोजपुर निवासी भगीरथी पत्नी मुन्नी लाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र अरविंद शराब का आदी है। आये दिन शराब पीकर घर में गाली गलौज व मारपीट करता है। बीते रोज उसके पुत्र अरविंद ने उसके साथ मारपीट की तथा उसे बचाने आये छोटे बेटे परबिन्द का सिर फिाड़ दिया। उसके सिर में 11 टांके लगे हैं।

पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।