काशीपुर : एसडीएम आकांक्षा वर्मा इन एक्शन, जलभराव का किया निरीक्षण, दिये अतिक्रमण हटाने के निर्देश

0
371

काशीपुर (महानाद) : बारिश के कारण नगर में जगह-जगह हुए जलभराव की समस्या को देख ने कि लिए मुख्य नगर आयुक्त/एसडीएम आकांक्षा वर्मा ने सीओ एपी कोंडे, तहसीलदार, सहायक नगर आयुक्त, एई सिंचाई के साथ नगर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सबसे ज्यादा जलभराव की समस्या मौहल्ला अल्लीखां में दिखाई दी। पता चला कि कई लोगों ने सड़क के किनारे बनी नालियों पर ने अतिक्रमण कर लिया है जिस कारण सफाई न होने के कारण नालियां चौक हो गई हैं। ये नालिया जिस नाले से जुड़ी हुई हैं वह नाला भी आगे जाकर तंग हो गया है। जिसके बाद एसडीएम द्वारा मौके पर मौजूद लोगों से बात कर सड़क किनारे बनी नालियों पर किये गये अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिये गये। वहीं सहायक अभियंता सिंचाई खंड को निर्देशित किया गया कि वह जहां-जहां नाली बंद हो गई है उसको तत्काल खोला जाए तथा तंग नाले को भी चौड़ा किया जाए। जिससे पानी का निकास सही ढंग से हो सके।

Advertisement

वहीं, नये ढेला पुल के पास भी मिट्टी के कटान की संभावना को देखते हुए एसडीएम वर्मा ने पटवारी को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की जनहानि, पशु हानि आदि से बचने के लिए तत्काल तहसीलदार के माध्यम से रिपोर्ट प्रेषित करें। जिससे समय रहते बचाव कार्य किए जा सकें। वहीं बताया गया कि मुरादाबाद रोड स्थित पुराना ढेला पुल की तरफ सुरक्षा दीवार नहीं होने के कारण भूमि का कटाव हो रहा है। जिस कारण ब्रिज के क्षतिग्रस्त होने की प्रबल संभावना बनी हुई है। इस पर एसडीएम ने सहायक अभियंता सिंचाई खंड को निर्देशित किया गया की वह समस्या के निराकरण हेतु तत्काल लोनिवि काशीपुर से पत्राचार कर उसे ठीक करने की कार्यवाही करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here