मानव कल्याण मंच ने की ‘नर सेवा नारायण सेवा’

0
285

रजत जयन्ती महोत्सव में गरीबों को वितरण किए कम्बल और रजाई

गोविन्द शर्मा
देवबंद (महानाद) : रणखण्डी रोड स्थित बैंक्वेट हाल में मानव कल्याण मंच द्वारा आयोजित रजत जयन्ती कार्यक्रम में ‘नर सेवा नारायण सेवा’ के अन्तर्गत गरीबों को उनकी आवश्यक्ता के अनुरूप वस्तुएं दी गईं।

आयोजित भव्य कार्यक्रम में विकलांग को ट्राई साईकल, महिलाओं को सिलाई मशीन, कम्बल, रजाई, स्कूलों में जर्सी, गौशाला में चोकर सहित बहुत सी आवश्यक वस्तुएं दी गई हैं। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर वर्ष 2022 के लिए घोषित मंच कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण कराया गया। कार्यकारिणी में अध्यक्ष सत्येन्द्र जैन व महासचिव राकेश अग्रवाल बने है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संस्थापक अध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल ने कहा कि मानव कल्याण मंच ‘नर सेवा नारायण सेवा’ में विश्वास करता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रवीन जैन तथा संचालन राजीव शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता व्यापारी व भाजपा नेता दीपक राज सिंघल रहे।

डॉ. अनुज गोयल ने कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर तथा नारियल फोड़ कर किया। प्रवीण जैन ने दीप प्रज्ज्वलित किया तथा अजय सिंघल, एडवोकेट अरुण गोयल, एडवोकेट प्रदीप अग्रवाल ने उद्घाटन किया ।

इस अवसर पर नीरज कंसल, नितिन गुप्ता, अमित गोयल, कुलदीप चौहान, जनेश्वर सैनी, ओमवीर सिंह, सुधीर तायल, सुधीर कुमार बबली, राजकुमार जाटव, रविन्द्र कश्यप सहित बडी संख्या में महिलाएं व अन्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here