प्राइवेट गाड़ी चालकों के खिलाफ थानाध्यक्ष सल्ट को दिया ज्ञापन

0
1890

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : माँ कालिका टैक्सी समिति सराईखेत के पदाधिकारियों और सदस्यों ने प्राइवेट गाड़ी में सवारी भरकर चलाने वालों के खिलाफ थानाध्यक्ष सल्ट को ज्ञापन सौंपकर उनके खिलाफ कार्यवाही करने की माँग की।

बता दें कि माँ कालिका टैक्सी समिति सराईखेत का कहना है कि वे सराईखेत से लोकल सवारियाँ भरकर गाड़ियाँ संचालित करते हैं और सरकार को हर तरह से टैक्स भी जमा करवाते हैं लेकिन कुछ प्राइवेट गाड़ी मालिकों-चालकों की मनमानी करने व जबरदस्ती सवारियाँ अपनी गाड़ियों में ले जाने की वजह से उनके काम पर बहुत प्रभाव पड़ता है और उनकी रोजी रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। टैक्सी चालकों का कहना है कि प्राइवेट गाड़ी चालकों द्वारा उन्हें धमकी भी दी जाती है,र जिस वजह से उनकी गाड़ियाँ खाली खड़ी रहती हैं।

टैक्सी समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह ने अन्य सदस्यों के साथ मिलकर थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद को ज्ञापन के माध्यम से अपील की है कि ऐसे प्राइवेट गाड़ी चालकों पर अंकुश लगाया जाये और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि टैक्सी गाड़ी मालिक अपना काम कर सकें। समिति ने कुछ प्राइवेट गाड़ी चालकों को चिन्हित कर उनके गाड़ी नंबर भी थानाध्यक्ष को सौंपे हैं।

समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह ने कहा कि यदि थानाध्यक्ष द्वारा ऐसे गाड़ी चालकों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वे शासन स्तर तक अपनी शिकायत दर्ज करायेंगे। वहीं, थानाध्यक्ष सल्ट ने टैक्सी मालिकों को आश्वासन दिया है कि प्राइवेट गाड़ी चालकों पर नजर रखी जाएगी और पकड़े जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति ना होने पाए।

ज्ञापन देने वालों में समिति सचिव संजय ढौंडियाल, कोषाध्यक्ष भवान सिंह राणा, प्रकाश नेगी, सुरेंद्र सिंह नेगी, भगत रमोला, खीम सिंह, भगीरथ द्विवेदी, राजेन्द्र नेगी, मंगल सिंह, डीकर सिंह, हरीश जोशी, सुरेंद्र सिंह रावत आदि शामिल थे।