रुद्रपुर (महानाद) : अपने नाम (गुड़िया) को भी बदनाम कर रही एक महिला को पुलभट्टा थाना पुलिस ने 154 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के मिशन वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को नशा मुक्त बनाये जाने के तहत पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड के निर्देशों के क्रम में एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त क्रम में एसपीसिटी मनोज कत्याल, एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के, सीओ सितारगंज ओमप्रकाश के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा दिनांक 8-01-2024 को बरा बाजार में तीन पानी को जाने वाले कट के पास से गुड़िया (45 वर्ष) पत्नी लालमन पुत्री चंदन निवासी ग्राम बरा, थाना पुलभट्टा, जिला उधम सिंह नगर को 154 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान गुड़िया ने बताया कि पहले उसका पति लालमन चरस की तस्करी का काम करता था, किन्तु जब उसके पति पर मुकदमे हो गए तो उसने चरस बेचना शुरु कर दिया। गुड़िया ने बताया कि वह बहेड़ी से एक व्यक्ति से चरस लेकर आती है। फंसने के डर से वह अपना नाम पता नहीं बताता है । उक्त चरस को फुटकर में बेचकर अपना व अपने परिवार का भरष पोषण करती हूँ।
चरस बरामदगी के आधार पर गुड़िया के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर रिमाण्ड हेतु कोर्ट में पेश किया जा रहा है।