पीसीयू का चेयरमैन बनने पर भाजपाईयों ने किया राम मेहरोत्रा का भव्य स्वागत

0
93

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड उत्तराखंड का चेयरमैन बनने के पश्चात पहली बार काशीपुर पहुंचे भाजप ानेता राम मेहरोत्रा का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

बता दें कि भाजपा नेता राम मेहरोत्रा को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड उत्तराखंड का चेयरमैन निर्वाचित किए जाने के बाद काशीपुर लौटने पर कार्यकर्ताओं ने कुंडा चौराहे पर एकत्रित होकर निर्वाचित चेयरमैन राम मेहरोत्रा का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

Advertisement

इस दौरान प्रदेश मंत्री आशीष गुप्ता ने बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा भाजपा कार्यकर्ता राम मेहरोत्रा को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। राम मेहरोत्रा को प्रदेशिक कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड उत्तराखंड का चेयरमैन बनाए जाने की खुशी में कार्यकर्ता कुंडा चौराहे पर एकत्रित हुए। जहां से जुलूस के माध्यम से गौती हाइट्स पहुंचे।

प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेंद्र चौधरी ने बताया कि राम मेहरोत्रा को प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड उत्तराखंड का चेयरमैन बनाने से कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। उनके चेयरमैन बनने से भारतीय जनता पार्टी को मजबूती मिलेगी।

इस मौके पर राम मेहरोत्रा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने जो उन पर विश्वास जताया है वह उस पर पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र ही नहीं उत्तराखंड के सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए वह कार्य करेंगे।

इस मौके पर स्वागत करने वालों में महानगर अध्यक्ष मोहन बिष्ट, रजत सिद्धू, अभिषेक गोयल, ईश्वर चंद्र गुप्ता, तेजवीर चौहान, मनोज जग्गा, मीनू, राजू सेठी, डॉ. गिरीश तिवारी, अमित रस्तौगी, अजय शर्मा, धीरज कुमार, पंकज शर्मा, आरएस यादव, अर्जुन शर्मा, ब्लाक प्रमुख अर्जुन कश्यप, वीर सिंह विश्नोई, बबलू चौधरी, दीपक शर्मा, गुरबख्श सिंह बग्गा, राजेंद्र गिरी, अजय टंडन, नरेंद्र चौधरी, जसवीर सिंह सैनी, समर पाल चौधरी, हर स्वरूप सिंह, विपिन अरोरा, सीमा चौहान, मंजू यादव, रेखा सक्सेना, रीति नागर, कैलाश चंद्र प्रजापति, गुरविंदर सिंह चंडोक, राजकुमार यादव सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here