5 सितंबर की रैली को सफल बनाने को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बांटे कार्य

0
117

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : कांग्रेस की पांच सितंबर को होने वाली परिवर्तन रैली को सफल बनाने के लिए स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैठक कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी।

अफजलगढ़ रोड स्थित एक बैंक्वेट हाल में आयोजित स्थानीय कांग्रेस नेताओं की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पांच सितंबर को दोपहर दो बजे पृथ्वीराज चौक पर एकत्र होकर नगर के मुख्य मार्ग पर होते हुए परिवर्तन रैली निकाली जाएगी।

बैठक को संबोधित करते हुए जसपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि पांच सितंबर को होने वाली परिवर्तन रैली में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह आदि की गरिमामई उपस्थिति में सुभाष चौक पर जनसभा होगी। इसके बाद परिवर्तन रैली ग्राम ध्याननगर, ग्राम नारायणपुर, कुंडा से ग्राम बैलजूड़ी होते हुए काशीपुर जाएगी। विधायक आदेश चौहान ने कार्यकर्ताओं से परिवर्तन रैली सफल बनाने की अपील की है। इस दौरान उपस्थित सभी कांग्रेस नेताओं को रैली को सफल बनाने हेतु जिम्मेदारियां भी सौंपी गई।

बैठक में नगर अध्यक्ष मौहम्मद इख्तियार बबलू, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रवि डोगरा, डॉ. एमपी सिंह, कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष एवं स्टार वक्ता अतीकउर रहमान रहबर, गजेंद्र चौहान, मुशर्रफ हुसैन, जाकिर हुसैन, नईम अहमद, एजाज अंसारी, मौ. आरिफ, राजेंद्र बिट्टू, सुखवीर भुल्लर, भीष्म गहलौत, सुखदेव सिंह, सर्वेश चौहान, हिमांशु नंबरदार, मोइनुद्दीन मजनू, शाहनवाज, शेर अली, तारिक, शाकिब चौधरी, नूर हसन, डोली चौहान रूबी अंजुम आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here