रामनगर ब्रेकिंग : हल्द्वानी बाईपास पुल के नीचे मिला युवक का शव

0
522

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : हल्द्वानी बाईपास पुल के नीचे एक यवुक का शव मिलने से हड़कंप मच गया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त की कोशिश शुरु की तो उसकी पहचान मनीष कुमार पुत्र रमेश कुमार टम्टा निवासी मोती महल, रामनगर के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि मनीष लगभग एक हफ्ता पहले अपने घर से नाराज होकर कहीं चला गया था तथा घर वालों द्वारा लगातार उसकी तलाश की जा रही थी। मनीष की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

वहीं, माले में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मनीष अपने घर से नाराज होकर चला गया था, उजसका शव हल्द्वानी बाईपास पुल के नीचे मिला है। शव किसी जानवर द्वारा खाया हुआ प्रतीत होता है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here