संस्कार भारती ने स्वतंत्रता दिवस की शुरुआत की वन्देमातरम के साथ, मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

0
290

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : संस्कार भारती महानगर इकाई द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को प्रातः 6 बजे स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत ‘वन्देमातरम् गौरवगान’ कार्यक्रम महाराणा प्रताप चौक पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत माता के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर संस्कार भारती के ध्येय गीत के साथ हुआ। संस्कृत महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्वस्तिवाचन मंत्र का पाठ व शंख ध्वनि के साथ 75 पटाखों की आतिशबाजी कर कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ।

इकाई मंत्री कपिल अग्रवाल ने वन्देमातरम गौरव गान के बारे में जानकारी दी। इकाई अध्यक्ष सुशील पाठक ने संगीत जगत के दैदीप्यमान सूर्य पंडित ओंकारनाथ ठाकुर का जीवन परिचय देते हुए बताया कि पंडित ओंकारनाथ ठाकुर ने 15 अगस्त 1947 को भारत के स्वतंत्र होने के प्रथम प्रभात के अवसर पर प्रातः 6:30 बजे आकाशवाणी से वन्देमातरम का सम्पूर्ण गायन किया। इसी को ध्यान में रखते हुए ठीक 6ः30 बजे सभी अतिथियों द्वारा वन्देमातरम का गायन कर उस क्षण को पुनः स्मरण किया गया।

Advertisement

इस अवसर पर संस्कार भारती की ओर से अतिथियों को संकल्प वाचन भी कराया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने माँ भारती को पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक अमित मित्तल के तत्वावधान में संस्कार भारती द्वारा जेल रोड से मुख्य बाजार होते हुए तिरंगा यात्रा निकाल कर कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस अवसर पर धर्मयात्रा महासंघ के कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट, ईश्वर चंद्र गुप्ता (पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा), डॉ. अक्षत चौहान, संस्कार भारती के प्रांतीय संरक्षक विमल माहेश्वरी, प्रांतीय महामंत्री पंकज अग्रवाल, प्रांतीय कोषाध्यक्ष अभिषेक पाठक, इकाई से कोषाध्यक्ष पंकज शर्मा, शेष कुमार सितारा, पंकज अग्रवाल (एनबीसी), अंबरीश गर्ग, शैलेन्द्र शर्मा, नीलिमा पंकज, मंजुल मिश्रा, रेखा सक्सेना, पूजा शर्मा, संयोग चावला, धीरज अग्रवाल, विवेक मित्तल, विकास अग्रवाल, शरद मित्तल, रुपेश अग्रवाल, नभ माहेश्वरी, महेंद्र खुराना एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।