छात्र-छात्राएं पढ़ाई का नशा कर देश की सेवा करें : एसडीएम सुंदर सिंह

0
81

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्यों ने संकल्प नशा मुक्त देवभूमि अभियान के अंतर्गत शिविर लगाकर युवाओं को नशे से होने वाली बीमारियों की जानकारी दी तथा नशे से दूर रहने का आवाहन किया।

पंडित पूर्णानंद तिवारी इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित शिविर में पहुंचे एसडीएम सुंदर सिंह ने कहा कि नशा एक घातक बीमारी है। छात्र नशे से दूर रहें। छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई का नशा कर आईएएस, पीसीएस की परीक्षाएं उत्तीर्ण कर देश की सेवा में जुटे।

Advertisement

चिकित्सा अधीक्षक हितेश के शर्मा ने नशे से होने वाली बीमारियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नशे से फेफड़े खराब हो जाते हैं। पीड़ित लाइलाज हो जाता है।

खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।

धर्मपुर पुलिस चैकी इंचार्ज गणेश दत्त भट्ट ने छात्राओं से कहा कि यदि कोई बुरी नीयत से उनका पीछा करता है। तो वह 112 नंबर पर डायल कर तत्काल पुलिस को सूचना दें। पुलिस छात्राओं की मदद करेगी।

पीएसएलवी डाॅ. वीर सिंह गौतम ने लोक अदालत और विधिक सेवाओं की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन चंद्र मोहन तिवारी ने किया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य सर्वेश वर्मा ने की।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक पुष्पेंद्र मोहन सिंघल, आदेश कुमार, मुनेश कुमार, संजय राजपूत, सुनील कुमार, चंद्रवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here