तबादले ही तबादले : अब यहां हुए 13 दरोगाओं के ट्रांसफर

0
748
देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड में तबादलों का दौर जारी है। देहरादून एसएसपी लगातार पुलिस कर्मियों को कार्यभार में बदलाव कर रहे है। एक बार फिर राजधानी में पुलिस विभाग में फेरबदल हुआ है। बताया जा रहा है कि 2 चौकी प्रभारियों सहित 13 दारोगाओं के तबादले किए गए है। जिसके आदेश जारी किए गए है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार संजीत कुमार को ISBT चौकी प्रभारी तो वहीं  प्रमोद कुमार को आईटी पार्क चौकी प्रभारी और एसआई कमल सिंह रावत को SSI बसंतविहार और एसआई प्रवीण पुंडीर को SSI प्रेमनगर थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि ये तबादले एसएसपी दलीप कुंवर ने राज्य स्थापना की पूर्व संध्या पर किए है।

देर शाम 13 सब इंस्पेक्टर के ट्रांसफर की सूची जारी कि गई है। देखें ..