काशीपुर : मोबाइल छीन कर भाग रहे थे लुटेरे कि फिसल गई बाइक, फिर…

0
1129

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : मोबाइल लूटकर भाग रहे बाइक सवार दो युवकों को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

बिजनौर जिले के ग्राम इस्सेपुर, थाना नजीबाबाद निवासी नरेन्द्र कुमार पुत्र स्व. भगवत सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह आदर्श नगर, आंकाक्षा गार्डन के पास किराये पर रहकर महुआखेड़ागंज में एक कम्पनी में काम करता है। 22 जून की रात्रि करीब 9ः15 बजे वह ड्यूटी के लिये महुआखेड़ागंज कम्पनी को जा रहा था। वह सूद अस्पताल वाली गली में पीपल के पेड़ के पास से मोबाइल फोन को कान पर लगाकर बात कर रहा था। अचानक एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आये और उसे धक्का मारकर उसका मोबाइल लूट लिया। जैसे ही लुटेरे भागे आगे रोड़ पर जाकर उनकी मोटरसाइकिल रोड पर रपट गयी। जिस पर लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम पवन पुत्र भोला निवासी गैस गोदाम के पास, जसपुर खुर्द तथा शादाब पुत्र शाकिर निवासी रुद्राक्ष गार्डन, जसपुर खुर्द बताया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।