काशीपुर: दोस्त से मिलने गये युवक की उसके घर में हुई मौत

0
1808

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : अपने दोस्त से मिलने गये युवक की दास्त के घर पर रहस्यमय तरीके से मौत हो गयी।

बताया जा रहा है कि युवक रात को अपने मित्र के घर खाना खाकर वहीं सो गया। सुबह जाग होने पर देखा तो वह मृत मिला। पुलिस को जानकारी मिलने पर उसने आवश्यक जानकारी जुटाने के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि चामुंडा विहार कालोनी निवासी गणेश चंद्र पांडे पुत्र रेवाधर पांडे के घर उसका सैनिक कालोनी थाना आईटीआई निवासी दोस्त सुनील मेहरा (32 वर्ष) पुत्र नंदन सिंह मेहरा ने अपने मित्र के घर खाना खाकर वहीं सो गये। परिजन सुबह जब उन्हें उठाने पहुंचे तो वह मृत मिला। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कटोराताल चौकी प्रभारी नवीन बुधानी व एसआई देवेंद्र सावंत ने आवश्यक जानकारी जुटाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि गणेश चंद्र पांडे और मृतक सुनील मेहरा दोनों अच्छे दोस्त थे रात्रि में दोनों ने गणेश पांडे के घर पर साथ खाना खाया और वहीं सो गए थे सुबह देखा तो सुनील मेहरा की मृत्यु हो गई थी।