सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड भाजपा ने काशीपुर, जसपुर, उधम सिंह नगर, नैनीताल, रानीखेत भाजपा मंडल अध्यक्षों एवं मंडल प्रतिनिधियों की घोषणा कर दी है।
काशीपुर – कल्पना राणा को कविनगर, अर्जुन सिंह को आवास विकास तथा बृजेश पाल को काशीपुर ग्रामीण का मंडल अध्यक्ष बनाया गया है।
जसपुर – राजपकुमार चौहान को जसपुर, राजकुमार गुम्बर को भरतपुर-मेघावाला, मनप्रीत सिंह को महुआडाबरा का मंडल अध्यक्ष बनाया गया है।
बाजपुर – कुंडेश्वरी से धर्मपाल जाटव, सुल्तानपुर पट्टी से गुरमुख सिंह, बाजपुर ग्रामीण से कन्हैया जोशी (कन्नू) को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है।
गदरपुर से सुरेश खुराना तथा दिनेशपुर से विश्वजीत मंडल को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है।
देखें पूरी लिस्ट –