टोटकों का सहारा लेकर ममता बनर्जी ने घोषित की 291 उम्मीदवारों की सूची, ममता लड़ेंगी नंदीग्राम से

0
143

कोलकाता (महानाद) : कई टोटकों का सहारा लेकर ममता बनर्जी ने आज पश्चिमी बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए टीएमसी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। टीएमसी ने इस बार 50 महिलाओं व 42 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है। वहीं 79 एसी प्रत्याशियों को भी मैदान में उतारा है।

बता दें कि ममता बनर्जी ने इस बार सूची जारी करने के लिए शुक्रवार का दिन ही चुना है। वहीं सूची जारी करने के लिए वहीं छोटा कमरा चुना जहां से उन्होंने 2014 में उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। दरअसल 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने प्रत्याशियों की घोषणा करने के लिए बड़े स्थान का चुनाव किया था जिसके बाद उन्हें लोकसभा चुनाव में अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई थी। वहीं असंतुष्टों को साधने के लिए उन्होंने एलान किया कि जिन लोगों को विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं मिल पायेगा उन्हें चुनाव जीतने के बाद विधान परिषद का गठन करने के बाद उसमें स्थान दिया जायेगा। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि इस बार वे केवल नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ेंगी।

वहीं ममता बनर्जी ने 27-28 वर्तमान विधायकों को टिकट नहीं दिया है। इनमें से कुछ की उम्र 80 साल से ज्यादा हो चुकी है। एक मंत्री पार्थो को भी टिकट नहीं दिया गया है। वित्त मंत्री अमित मित्रा भी चुनाव नहीं लड़ेंगे। क्रिकेटर मनोज तिवारी हावड़ा से चुनाव लड़ेंगे। शोभनदेव चटर्जी भवानीपुर से चुनाव लड़ेंगे। पिछली बार भवानीपुर से ममता बनर्जी ने चुनाव लड़ा था।

बता दें कि पश्चिम बंगाल की 294 विधान सभा सीटों के लिए 8 चरणों 27 मार्च, 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान कराया जायेगा। चुनाव परिणाम 2 मई को आएंगे। पहले और दूसरे चरण में 30-30 सीटों, तीसरे चरण में 31 सीटों, चौथे चरण में 44 सीटों, पांचवें चरण में 45 सीटों, छठे चरण में 43 सीटों, सातवें चरण में 36 सीटों तथा आठवें चरण में 35 सीटों के लिए मतदान करवाया जाएगा।

ममता बनर्जी ने कहा कि वे किसी बाहरी व्यक्ति को चुनाव नहीं जीतने देंगी। बाहरी से उनका मतलब भाजपा से है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here