सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : गर्जिया माता के मंदिर को कल 5 दिसंबर से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है।
बता दें कि विगत 17-18 अक्टूबर को कोसी नदी में आई भयंकर बाढ़ के कारण गर्जिया मंदिर परिसर को काफी नुकसान हुआ था। बीस दिन से श्रद्धालु मंदिर परिसर तक जा रहे थे लेकिन उन्हें मेन मंदिर में जाने की मनाही थी।
मंदिर समिति के सदस्य गोविंद बधानी ने बताया कि अक्टूबर में आई बाढ़ के कारण मंदिर को जाने वाली सीढ़ियां क्षतिग्रस्त हो गई थीं, जिसके बाद मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसकी कारण गंगा स्नान मेले का आयोजन भी नहीं किया गया था। अब स्थिति पूर्णरूप से सामान्य हो गई है और निर्माण कार्य पूरा होने पर मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है।
वहीं, मंदिर के पुजारी मनोज पांडेय ने बताया कि आज रविवार को पहले दिन भारी संख्या में भक्तों ने मां के दर्शन कर पूजा अर्चना की।