काशीपुर : बागेश्वर धाम सरकार के समर्थन में उतरे सैंकड़ों सनातनी, सनातन पर हमला बर्दाश्त नहीं

0
823

विकास अग्रवाल/आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद): नागपुर की अंधविश्वास उन्मूलन संस्था द्वारा बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री को चैलेंज देने से देशभर के श्री बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के शिष्य व हिन्दू संगठनों में नाराजगी देखने को मिलने लगी है। उनके समर्थन में लोग जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं।

इसी म में आज काशीपुर में बागेश्वर धाम सरकार के समर्थन में एक विशाल रैली निकाली गई जिसमें सैकड़ों की तादाद में हिंदूवादी संगठनों के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी शामिल हुए। रैली किला बाजार से शुरु होकर रामलीला मैदान में जाकर समाप्त हुई। रैली के अंदर जमकर जय श्रीराम के नारे लगाए गए और बागेश्वर धाम सरकार के खिलाफ टिप्पणी करने वालों के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया गया। रैली के माध्यम से बागेश्वर धाम विरोधियों को चेतावनी दी गई कि सनातन धर्म के खिलाफ यदि अब कोई भी टिप्पणी की गई तो कोई भी सनातनी शांत नहीं बैठेगा।

भाजपा नेता राजेश कुमार ने कहा कि पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बेहद अच्छा कार्य कर रहे है। उन्होंने आदिवासियों को जागरूक कर धर्मांतरण रोकने का कार्य किया है। वे 400 बैड का कैंसर अस्पताल बनवा रहे हैं और सनातन धर्म को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं।

युवा नेता गगन कांबोज ने कहा कि जिस ऐरे गैरे का मन करता है हिन्दू धर्म का अपमान कर देता है। अब कोई भी हिन्दू धर्म का अपमान नहीं कर पायेगा।

रैली में मां मंसा देवी शोभायात्रा प्रमुख विकास शर्मा खुट्टू, मां बाल सुंदरी देवी मंदिर के प्रमुख पंडा विकास अग्निहोत्री, भाजपा नेता दीपक बाली, राम मेहरोत्रा, काशीपुर अर्बन को-आॅपरेटिव बैंक के अध्यक्ष अजय टंडन, पार्षदगांधार अग्रवाल, सनत पैगिया एडवोकेट, विशाल रुहेला, संजय गुप्ता, मदन मोहन गोले, गौरव गुप्ता, संजय भाटिया, प्रशांत पंडित, कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट, रवि पाल, राजीव परनामी, दीपक मैंथा, गुरबख्श सिंह बग्गा, लवीश अरोरा, सर्वेश शर्मा शशि, मनीष चावला, अवनीश अरोरा, अनुपम रस्तौगी, युगल किशोर सिंघल, पुष्कर बिष्ट, सचिन नाडिग, राजाराम यादव, कविता यादव, राधेश्याम प्रजापति, टिंकू छाबड़ा, संयोग चावला, मुकेश जोशी, आशु शर्मा, गौरव चतुर्वेदी, पुनीत चतुर्वेदी, नरेश कुमार, विपिन कुमार, विशेष कुमार, मुदित शर्मा, मोहित सहरावत, डाॅ. चंद्रशेखर, राजेश शर्मा, विपुल शर्मा, वरुण दीक्षित आदि सैंकड़ों की संख्या में पुरुष व महिलायें मौजूद थे।