UKSSSC Update: उत्तराखंड में युवाओं के लिए बड़ी खबर है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) द्वारा कराई गई स्नातक स्तरीय पदों की लिखित परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट आया है। आयोग ने इस भर्ती परीक्षा की आसंर की जारी कर दी है। उम्मीदवार आंसर की चेक कर आपत्ति दर्ज करा सकते है। आइए जानते है कि कैसे इस भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी डाउनलोड की जा सकेगी।
मिली जानकारी के अनुसार यूकेएसएसएससी स्नातक स्तरीय पदों की परीक्षा 442 केंद्र पर आयोजित की गई। रविवार को हुई इस परीक्षा में पहाडी जनपदों में अभ्यर्थियों की उपस्थिति लगभग 42-43 प्रतिशत रही तथा मैदानी जनपदों में उपस्थिति लगभग 38 प्रतिशत रही। राज्य के पहाडी जनपदों में अभ्यर्थियों की उपस्थिति का अनुपात अधिक रहा। प्रतिकूल मौसम के बावजूद अभ्यर्थियों द्वारा पहाडी जनपदों में अधिक संख्या में परीक्षा में प्रतिभाग किया गया । अब आयोग द्वारा स्नातक स्तरीय परीक्षा की उत्तर कुंजी 2023 आयोग की वेबसाइट www.sssc .uk.gov.in पर जारी की गई है।
बता दें कि उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पदनाम छात्रावास अधीक्षक , ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी , मेट्रन केयर सह हॉस्टल इन्चार्ज , सहायक चकबंदी अधिकारी सहायक प्रबन्धक उद्योग , सहायक समाज कल्याण अधिकारी , सहायक समीक्षा अधिकारी सहायक स्वागती , संरक्षक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर संवीक्षक , सुपरवाईजर ( केवल महिला के लिए ) पदों की लिखित प्रतियोगी पुनर्परीक्षा 09 जुलाई , 2023 को प्रातः 11:00 बजे से 01:00 अपराह्न तक आयोजित की गई थी। लिखित प्रतियोगी परीक्षा की औपबंधिक उत्तर कुंजी अभ्यर्थियों के अवलोकनार्थ जारी की जा गई है । परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवार उत्तर कुंजी 2023 डाउनलोड कर सकते है।
ऐसे कर सकते है डाउनलोड
- यूकेएसएसएससी स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा उत्तर कुंजी 2023 डाउनलोड करने के लिए यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर बाएं और दिख रहे ‘Answer key for all exams and online objections’ लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके समाने आंसर-की पेज पर भेज दिया जाएगा।
- UKSSSC स्नातक स्तरीय उत्तर कुंजी 2023 चेक करें और डाउनलोड करें।
- अंत में, यूकेएसएसएससी स्नातक स्तरीय उत्तर कुंजी 2023 का प्रिंटआउट लें।
I got this website from my friend who informed me regarding this web site and at the moment this time I
am browsing this site and reading very informative content at this place.